अमरोहा : गंगा में चार बच्चे डूबे, एक लपता, गोताखोरों की मदद से की जा रही तलाश
अमरोहा/रहरा, अमृत विचार। थाना रहरा क्षेत्र के पौरारा गंगा घाट पर गंगा स्नान करने गए चार बच्चे नहाते समय गंगा में डूब गए। इस दौरान खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने तीन बच्चों को सकुशल निकाल लिया, जबकि अभी भी एक बच्चा लापता है। बता दें कि रहरा थाना क्षेत्र के गांव पौरारा निवासी …
अमरोहा/रहरा, अमृत विचार। थाना रहरा क्षेत्र के पौरारा गंगा घाट पर गंगा स्नान करने गए चार बच्चे नहाते समय गंगा में डूब गए। इस दौरान खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने तीन बच्चों को सकुशल निकाल लिया, जबकि अभी भी एक बच्चा लापता है।
बता दें कि रहरा थाना क्षेत्र के गांव पौरारा निवासी मौहम्मद शान पुत्र सब्बू,अरबाज पुत्र ताहिर, जैद पुत्र समसुद्दीन तथा रोहित गांव के बराबर में स्थित गंगा घाट पर शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे गंगा नहाने के लिए गए हुए थे। इस दौरान गंगा में नहाते समय चारों बच्चे अचानक गंगा के गहरे पानी में चले गए, जिससे वह डूबने लगे और शोर मचाने लगे।
इस दौरान गंगा के बराबर खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण बच्चों का शोर सुन मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बच्चों को बचाने के लिए गंगा में कूद गए। इस दौरान ग्रामीणों ने अरबाज, जैद और रोहित को गंगा से सकुशल निकाल लिया। जबकि मोहम्मद शान गंगा में डूब गया। बच्चों के गंगा में डूबने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे बच्चे की तलाश कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें:- रायबरेली: पर्युषण पर्व अंतिम दिन लड्डू प्रसाद के साथ “उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म” का हुआ समापन