अमरोहा: भाकियू ने बिजली व्यवस्था को लेकर की नारेबाजी, बोले- नियमित हो विद्युत आपूर्ति

अमरोहा: भाकियू ने बिजली व्यवस्था को लेकर की नारेबाजी, बोले- नियमित हो विद्युत आपूर्ति

अमरोहा/अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी की। उनका कहना था कि वह बिजली की समस्या से परेशान हैं। पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण फसल सूख रही हैं। किसानों ने नियमित आपूर्ति के लिए एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। सोमवार को जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह के नेतृत्व में किसान …

अमरोहा/अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी की। उनका कहना था कि वह बिजली की समस्या से परेशान हैं। पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण फसल सूख रही हैं। किसानों ने नियमित आपूर्ति के लिए एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

सोमवार को जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह के नेतृत्व में किसान एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि गन्ना और चारे की फसल की बुआई नहीं हो पा रही है। गर्मी में फसलें सूख रही हैं, बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। बिजली व्यवस्था को बहाल किया जाए। गांवों को दो चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है। जिससे फसलों की सिंचाई पर असर पड़ रहा है।

बताया कि छह मई को बिजली को लेकर किसानों की एक महापंचायत खजूरी बिजलीघर पर होगी, जिसमें अधीक्षण अभियंता बिजली, अधिक्षण अभियंता इंजीनियर, अधिशासी अभियंता उझारी महापंचायत में मौजूद रहेंगे। अगर अधिकारी नहीं आए तो बिजलीघर का घेराव किया जाएगा। अपनी मांगों को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मुकेश कुमार, चौधरी धर्मवीर सिंह, समरपाल सिंह, मनोज कुमार, संदीप सिंह, राम सिंह, सचिन कुमार, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : मुखबिरी के शक में मारपीट, तीन लोग घायल