UP में बड़ी सियासी हलचल, BSP के साथ आ सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य-लग रहीं अटकलें  

UP में बड़ी सियासी हलचल, BSP के साथ आ सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य-लग रहीं अटकलें  

लखनऊ, अमृत विचार। लोकसभा चुनावों के बीच यूपी में बड़ी सियासी हलचल सामने आ रही है। राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक पर चर्चा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठबंधन बहुजन समाज पार्टी के साथ कर सकते हैं। इसको लेकर वो बसपा के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं।

वहीँ ये भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें बसपा अपने सिंबल पर अमेठी से चुनाव लड़ा सकती है। इसको लेकर जब स्वामी प्रसाद के करीबियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई भी फैसला अगर लिया जायेगा तो उसे सार्वजानिक कर दिया जायेगा। 

अटकलें लगाई जा रही है कि दोनों दलों में गठबंधन लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले हो सकता है। गौरतलब है कि सवामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद अपनी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन किया है। पूर्व में उनकी पार्टी को इंडिया गठबंधन में शामिल होने की बातें चल रही थीं लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जिसके बाद से अलग-थलग पड़े स्वामी प्रसाद बसपा से हाथ मिला सकते हैं।