चाचा-भतीजे की सरकार ने किया शिक्षा से खिलवाड़ :एके शर्मा

मेजा और कोरांव विधानसभा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित

चाचा-भतीजे की सरकार ने किया शिक्षा से खिलवाड़ :एके शर्मा

कोरांव/नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में मेजा और कोरांव विधानसभा में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही यह सिद्ध हो गया है कि विजय निश्चित हमारी ही होगी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि चाचा-भतीजे की सरकार ने शिक्षा से खिलवाड़ किया है। आज हमारी सरकार ने गुंडाराज खत्म करने का काम किया, तो वहीं विपक्षी सरकार ने गुंडों को पालने और संरक्षण देने का काम किया। आज गुंडागर्दी करने से पहले योगी का बुलडोजर याद आ जाता है।  

उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड आज गरीबों का सहारा बना है। गरीबों को राशन, गैस सिलेंडर तमाम योजनाएं चल रही है, यह सब विकास केवल भाजपा में ही संभव है। प्रदेश में एम्स, इंजीनियरिंग कॉलेज खोला गया है। यह सब आप सभी और जनता के द्वारा बीजेपी के पक्ष मे मतदान के कारण हुआ। अबकी बार 400 पार को संकल्पबद्ध होकर मतदान करें। मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा कि साथियों हम सभी को अंधभक्त बनना है क्योंकि इस भक्ति से देश का विकास बहुत तेजी से हुआ हैं। ऐसी अंध भक्ति सभी को करना चाहिए, जिससे देश का विकास हो। कार्यक्रम में सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद रहीं। मंच का संचालन मेजा विधानसभा प्रभारी राय चंद दुबे, संयोजक विक्रमादित्य मौर्य ने किया। 

इस अवसर पर योगेश शुक्ला, राजमनी कोल, पूर्व विधायक नीलम करवरिया, आनंद कुमार पांडे, जयशंकर पांडे, नरेंद्र देव पांडे, रहीस शुक्ला, सुशील मिश्रा, प्रेमशंकर शुक्ला मुन्नन शुक्ला, इंद्रदेव शुक्ला, मांडवी शरण द्विवेदी, जयकांत मिश्र, कृष्णदास गुप्ता, राजेश पांडे, आशुतोष तिवारी टिंकू, पंकज तिवारी, अशोक सिंह, अरुण कुमार सिंह, सुधाकर पांडे, लखन केशर, आमिर टंकी, जय सिंह पटेल, अंकित पांडे, हृदयेश मिश्रा, डॉक्टर अमरेश तिवारी, नरेंद्र शुक्ला, राजीव तिवारी, विभूति नारायण सिंह, नीरज द्विवेदी, सुबह लाल प्रजापति, विपिन पांडे सहित जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -Lok Sabha Election-2024 : फैजाबाद लोकसभा में 10 प्रत्याशियों का नामांकन खारिज, अब केवल ये लड़ सकेंगे चुनाव