अमृत सरोवर योजना : झांसी में शुरू हुआ 50 तालाबों के जीर्णोद्धार का काम

अमृत सरोवर योजना : झांसी में शुरू हुआ 50 तालाबों के जीर्णोद्धार का काम

झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ‘अमृत सरोवर योजना’ के तहत झांसी में 50 तालाबों के जीर्णोद्धार का काम बुधवार से शुरू कर दिया गया। इस योजना के तहत जनपद में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण कराये जाने का लक्ष्य है। डीएम रविंद्र कुमार ने विकासखंड बड़ागांव के ग्राम रौनीजा में पूरे विधि विधान के …

झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ‘अमृत सरोवर योजना’ के तहत झांसी में 50 तालाबों के जीर्णोद्धार का काम बुधवार से शुरू कर दिया गया। इस योजना के तहत जनपद में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण कराये जाने का लक्ष्य है।

डीएम रविंद्र कुमार ने विकासखंड बड़ागांव के ग्राम रौनीजा में पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन कर अमृत सरोवर के काम का शुभारंभ किया।

डीएम ने कहा कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत शुरू की गयी ‘अमृत सरोवर योजना’ केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अंतर्गत बनने वाले सरोवरों को बहुउद्देश्यीय स्वरूप दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लगातार घटते जल स्तर को सामान्य बनाये रखने के लिए पुराने जलाशयों का जीर्णोद्धार ‘अमृत सरोवर योजना’ के अर्न्तगत कराया जा रहा हैं, जिससे जनपद के भू-जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके।

डीएम ने अमृत सरोवर योजना के अतंर्गत तालाब के चारों ओर वृहद वृक्षारोपण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि तालाब को रमणीय क्षेत्र भी बनाया जाना है अतः शोभा कार पौधों के साथ-साथ ऐसे पौधे भी लगाये जायें जो इनकी देखभाल करने वाले व्यक्ति की आय का जरिया भी बनें।

अमृत सरोवर के रूप में किया जायेगा

इस मौके पर मौजूद सीडीओ शैलेष कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत जनपद में 75 अमृत सरोवर का निर्माण कराये जाने का लक्ष्य है। आज जनपद में 50 तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है। साथ ही इस योजना के तहत नये तालाबों का निर्माण भी अमृत सरोवर के रूप में किया जायेगा।

तालाब के निर्माण कार्य में कच्चे कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत मनरेगा मजदूरों से कराया जायेगा। वहीं, पंचायत निधि (राज्य वित्त आयोग) से पक्के कार्य कराये जायेगें।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इन तालाबों में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब के चारो ओर पैदलपथ, ऊंची दीवार के साथ सीढ़ी युक्त रैम्प, तालाब में पानी के प्रवेश और निकासी के लिये आउट लेट व इन लेट तथा तालाब के चारों ओर तार के माध्यम से फेन्सिंग कराने का कार्य किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त बैठने के लिए बेंच और ध्वजारोहण के लिए भी एक पक्का स्थान बनाया जाएगा, जहां पर राष्ट्रीय पर्व सहित अन्य अवसरों पर ध्वजारोहण किया जा सके।

पढ़ें-बहराइच: नगर क्षेत्र के सैयद सुरूर अख्तर अध्यक्ष तंजीम बने महामंत्री

ताजा समाचार

वरिष्ठ भाजपा नेता अन्नू गुप्ता इटावा के जिलाध्यक्ष घोषित; समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर
UP BJP List: भाजपा ने जारी की यूपी के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट, बहराइच में बृजेश पांडेय फिर बने जिलाध्यक्ष
Breaking ::: प्रेमिका की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा प्रेमी , बोला कि रेलवे ट्रैक पर फेंक दी है युवती की लाश
बरेली वाले मौलाना की नजर में अब शमी की बेटी गुनहगार ! मनाया था होली का त्योहार
कानपुर में गंगा में डूबे PAC जवान का तीसरे दिन मिला शव; होली के दिन बुढ़िया घाट पर स्नान करने आए थे...परिजन बदहवास
पाकिस्तान में सुरक्षाबलों की बस के पास बम विस्फोट, पांच लोगों की मौत...10 लोग घायल