अमेठी: चोर काट ले गए शीशम के कई कीमती पेड़, जांच में जुटा वन विभाग

अमेठी। यूपी के अमेठी जिले में बुधवार की देर रात को चोरों ने इलेक्ट्रानिक आरा चलाकर सरकारी शीशम के कई कीमती पेड़ काट ले गए और वन विभाग के कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामला तिलोई तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के जहान पुरवा गांव से एक किमी दूर नया पुरवा गांव …
अमेठी। यूपी के अमेठी जिले में बुधवार की देर रात को चोरों ने इलेक्ट्रानिक आरा चलाकर सरकारी शीशम के कई कीमती पेड़ काट ले गए और वन विभाग के कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामला तिलोई तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के जहान पुरवा गांव से एक किमी दूर नया पुरवा गांव के निकट बरसाती गंदे नाले की पटरी का बताया जा रहा है। जहां वन विभाग ने लाखों रूपए खर्च कर शीशम, सागौन, अर्जुन, सहित विभिन्न प्रकार के पोधों का वृक्षारोपण कराया था और पेड़ भी विशालकाय बने हुए थे।
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात मे चोरों ने होली त्यौहार में खर्च निकालने के लिए कई शीशम के कीमती पेड़ इलैक्ट्रानिक आरा चलाकर, रातों-रात काटकर उठे ले गए, जिसकी वन महकमे को भनक तक नही लग पाई, इधर बृहस्पतिवार को सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले तो शीशम के ठूठ दिखाई पड़े, इसकी जानकारी वन महकमे को दी गई।
सूचना मिलते ही वन महकमे के जिम्मेदार अधिकारी वहा पहुंच गए और काटे गए शीशम की पेडी की नाप जोख करने लगे, जब इस सम्बंध मे वन विभाग के बीट इनचार्ज रामेश्वर प्रसाद यादव से जानकारी ली गई। तो उन्होंने कहा कि गन्दे नाले पर बुधवार को चोरों ने शीशम के पेड़ काटकर गायब करने का काम किया है ,पता लगाई जा रही है ,यदि जानकरी मिल गई तो चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
होलियारो ने पकड़ी मोटरसाइकिल
बुधवार को देर रात चोरी से आरा चलाकर जब शीशम के पेड़ काटे जा रहे थे तो गांव के लोग होली लगाने के लिए लकड़िया एकटठा कर रहे होलिहार आरा की आवाज सुनकर जब वहां पहुचे तो लकड़ी काटने वाले लोग टैक्टर टाली में लकड़ी लादकर फरार हो गए। मौके पर मोटरसाइकिल खड़ी मिली है जिसकी पड़ताल चल रही है। वन विभाग के सूत्र बताते है कि बरामद मोटरसाइकिल एक वन माफिया की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:-प्रमोद सावंत ने मनोहर पर्रिकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी