अलीगढ़ : मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, 50 कर्मचारी भर्ती
अमृत विचार, अलीगढ़। जिले के लोधा क्षेत्र में बनी अल दुआ मीट फैक्ट्री में गुरुवार को अफरा-तफरी के साथ एक बड़ी दुघर्टना सामने आई है। फैक्ट्री के पैकेजिंग विभाग में अमोनिया गैस रिसाव कारण कई महिला कर्मचारी बेहोश हो गई। फौरन सभी को मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया। इसके बाद डॉक्टरो ने सभी का इलाज …
अमृत विचार, अलीगढ़। जिले के लोधा क्षेत्र में बनी अल दुआ मीट फैक्ट्री में गुरुवार को अफरा-तफरी के साथ एक बड़ी दुघर्टना सामने आई है। फैक्ट्री के पैकेजिंग विभाग में अमोनिया गैस रिसाव कारण कई महिला कर्मचारी बेहोश हो गई। फौरन सभी को मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया।
इसके बाद डॉक्टरो ने सभी का इलाज शुरु कर दिया। इस बात की भनक प्रशासनिक अमले को हुई तो आलाधिकारी फौरन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने डॉक्टरों को इलाज करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि एक अल दुआ मीट फैक्ट्री है। पैकेजिंग विभाग में 50 महिलाएं पैकेजिंग के काम में लगी थी। इसी बीच अमोनिया गैस में लीकेज हो गया।
इस दौरान डीएम ने कहा कि लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जिस वजह से सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत स्थिर है और खतरे की कोई बात नहीं है। घबराने की जरूरत नहीं है।
बताया कि एंबुलेंस वहां पहुंच चुकी है और प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। अभी प्रायमरी ट्रीटमेंट की लिस्ट में 50 लोगों की संख्या बताई गई है। डीएम ने कहा, “एक मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव की सूचना मिली। जिसके चलते कुछ लोगों को सांस लेने में समस्या के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: गैस रिसाव से दूध डेयरी में लगी आग, टला बड़ा हादसा