Video: पार्थ चटर्जी पर महिला ने चप्पल फेंकी, बोली- ये जनता को लूट रहे …

Video: पार्थ चटर्जी पर महिला ने चप्पल फेंकी, बोली- ये जनता को लूट रहे …

कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी पर मंगलवार को एक महिला ने चप्पल फेंक दी और कहा कि ये नेता लोग जनता का पैसा लूट रहे हैं। पार्थ को ईएसआई अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया था। इसी दौरान महिला उनपर चप्पल फेंक मारी। इधर, बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांतो मजुमदार ने पार्थ …

कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी पर मंगलवार को एक महिला ने चप्पल फेंक दी और कहा कि ये नेता लोग जनता का पैसा लूट रहे हैं। पार्थ को ईएसआई अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया था। इसी दौरान महिला उनपर चप्पल फेंक मारी।

इधर, बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांतो मजुमदार ने पार्थ चटर्जी पर चप्पल फेंके जाने पर कहा कि हम इसका समर्थन नहीं करते लेकिन जिस तरह से लोगों में इनके खिलाफ नाराजगी है। आने वाले दिनों में गली-गली में इनके नेताओं के खिलाफ लोग चप्पल फेंके तो आश्चर्य नहीं।

चप्पल फेंकने के बाद महिला ने कहा कि गरीब मेहनत के बाद पैसा कमाते हैं और पार्थ जैसे लोगों को महंगी कारों में ले जाया जा रहा है। मैं नंगे पांव चलूंगी, उसने जनता का पैसा लूटा है फिर भी उसे AC कार में अस्पताल लाया जा रहा है। महिला ने कहा कि मुझे अच्छा लगता अगर मेरी चप्पल उसके सिर के गंजे हिस्से पर लग जाती।

इसके पहले आज सुबह अर्पिता ने ED को बयान दिया है कि जो भी पैसा उसके फ्लैट से बरामद हुआ है, वह उसका नहीं है और उसे इस पैसे का सोर्स भी नहीं पता। जबकि पार्थ चटर्जी ने कहा कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें : ओवर कॉन्फिडेंस में मारा गया अलकायदा सरगना अल जवाहिरी, जानिए कैसे बना प्लान, कैसे हुआ सफाया?

ताजा समाचार

Bareilly News: मैं संदीप सिंह हूं, मेरी सेटिंग शासन तक...आयुष्मान का भुगतान करवा दूंगा
कैसरगंज से प्रत्याशी घोषित होने के बाद करण भूषण सिंह पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी में किया दर्शन  
Loksabha election 2024: बहराइच की 1045 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ मतदाता दीपोत्सव, जलाये 7 लाख से ज्यादा दीप  
कासगंज: नाला निर्माण को लेकर आमने-सामने आए सभासद और ठेकेदार, कहासुनी के बाद रोका गया कार्य
प्रयागराज: अतीक की 75 बीघे में अवैध प्लाटिंग पर चला बुल्डोजर, PDA ने लिया एक्शन  
Unnao: परिजनों की डांट नहीं हुई बर्दाश्त, अलग-अलग तीन मामलों में दो युवतियों व एक युवक ने की खुदकशी