ABVP जुलाई से संचालित करेगा सदस्यता अभियान, बनाया ये टारगेट  

ABVP जुलाई से संचालित करेगा सदस्यता अभियान, बनाया ये टारगेट  

भदोही, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने जुलाई से काशी प्रांत में सदस्यता अभियान चला कर चार लाख 53 हज़ार नये सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। परिषद की दो-दिवसीय प्रांत समीक्षा-योजना बैठक गुरुवार को यहां चित्रांगन लॉन में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न सांगठनिक पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई व गत वर्ष में इकाइयों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा कर आगामी सत्र की कार्ययोजना को तय किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल तथा क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही की उपस्थिति रही। 

प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने बताया कि बैठक में इकाइयों द्वारा गत सत्र में की गई सदस्यता, शैक्षिक, सामाजिक, कार्यक्रम, अभियान एवं सांगठनिक विषयों की समीक्षा की गई एवं आगामी सत्र के लिये सदस्यता अभियान, परिसर चलो अभियान, इकाई गठन, कार्यक्रम तथा विभिन्न सांगठनिक कार्यक्रमों की वृहद योजना तैयार की गई। 

उन्होने बताया कि अभाविप काशी प्रांत के 16 सांगठनिक जिला तथा इलाहबाद विश्वविद्यालय और बीएचयू आगामी एक जुलाई से सदस्यता अभियान चलाएंगे, काशी प्रांत द्वारा इस सत्र में सदस्यता का लक्ष्य चार लाख 53 हज़ार 359 रखा गया है। परिसर संस्कृति को पुनः जीवंत बनाने हेतु सभी शैक्षिक परिसरों में 'परिसर चलो अभियान' में 'परिसर चलो रथ' के माध्यम से विद्यार्थियों को पुनः परिसर जाने के लिये प्रेरित किया जाएगा। इस बैठक में कुल 61 कार्यकर्ता, जिसमें कुल 56 विद्यार्थी तथा 5 शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

ये भी पढ़ें -रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को BJP ने बनाया प्रत्याशी, कैसरगंज से बृजभूषण सिंह के बेटे करण लड़ेंगे चुनाव