अगले सत्र में लाएंगे कमलनाथ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला- नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक अगले विधानसभा सत्र में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लेकर आएंगे। डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व संसदीय कार्य मंत्री …
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक अगले विधानसभा सत्र में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लेकर आएंगे। डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ की ओर से ऐसी टिप्पणी पीड़ादाई है।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष होते हुए भी कमलनाथ कभी सदन में नहीं रहते। उन्होंने ऐसी टिप्पणी कर लोकतंत्र का अपमान किया है। गृह मंत्री ने कहा कि उनकी इस टिप्पणी को भाजपा के विधायकों ने गंभीरता से लिया है। विधानसभा के अगले सत्र में कमलनाथ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लाएंगे।
इसे भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी, पार्टी कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप लगने से हैं खफा