नए साल में WhatsApp देने जा रहा है ये फीचर, ग्रुप एडमिन को भी मिलेगी ये पॉवर

नए साल में WhatsApp देने जा रहा है ये फीचर, ग्रुप एडमिन को भी मिलेगी ये पॉवर

वॉट्सऐप कुछ अंतराल में अपने  यूजर्स के लिए  कुछ रोचक फीचर्स ऐड करता ही रहता है। नए साल में एक और फीचर वॉट्सऐप में जुड़ सकता है। नए अपडेट से इस प्लेटफार्म को यूज करने वाले बिजनेस यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा। यह अपडेट आईओएस और एंड्रायड दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध होगा। वॉट्सऐप WhatsApp …

वॉट्सऐप कुछ अंतराल में अपने  यूजर्स के लिए  कुछ रोचक फीचर्स ऐड करता ही रहता है। नए साल में एक और फीचर वॉट्सऐप में जुड़ सकता है। नए अपडेट से इस प्लेटफार्म को यूज करने वाले बिजनेस यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा। यह अपडेट आईओएस और एंड्रायड दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध होगा।

वॉट्सऐप WhatsApp नए साल में ग्रुप एडमिन के लिए कुछ खास फीचर लाने जा रहा है। अगर आप किसी ग्रुप के एडमिन हैं तो आपको किसी भी मैसेज को सबके लिए डिलीट करने का ऑप्शन मिलेगा। इससे ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप को आसानी से मॉडरेट कर सकते हैं। यह फीचर अभी केवल एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

काम आएंगे ये शॉर्टकट्स
WhatsAppअपने बिजनेस अकाउंट के लिए खास ‘क्विक रिप्लाइज’ अपडेट कर रही है। इस अपडेट में बिजनेस अकाउंट्स खुद के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट्स बना सकते हैं। इससे बिजनेस अकाउंट अपने कस्टमर्स को तुरंत रिप्लाई कर सकेगा। वॉट्सऐप बिजनेस सेटिंग्स के अंदर बनाए गए सभी अवेलेबल शॉर्टकट दिखाने के लिए एक और एंट्री प्‍वाइंट जोड़ रहा है।

कैसे करेंगे यूज 
इंस्‍टेंट मैसेजिंग प्‍लेटफॉर्म WhatsApp के अपडेट पर नजर रखने वाली के अनुसार क्विक रिप्लाइज पहला फीचर है, जिससे बिजनेस अकाउंट कुछ कॉमन मैसेजेज का कीबोर्ड शॉर्टकट बना सकते हैं। इससे उन्‍हें दोबारा इस्‍तेमाल करने में आसानी होगी। WABetaInfo ने कहा कि आपको इस कीबोर्ड शॉर्टकट को इस्तेमाल करने के लिए “/” चैट में टाइप करना होगा। इससे आपकी अपने लिए बनाई मैसेज लिस्ट आ जाएगी। फिर आप उस लिस्ट में से किसी एक मैसेज को सेलेक्ट कर अपने कस्टमर को भेज सकते हैं।

इन यूजर्स को होगा लाभ
WABetaInfo ने बताया कि यह अपडेट आईओएस और एंड्रायड दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसके लिए नया क्विक रिप्लाइज चैट शेयर एक्शन मेन्यू में जोड़ा गया है. बीटा टेस्टर ने जो एंड्रायड के लिए लेटेस्ट बीटा अपडेट लिया है, उन्हें भी क्विक रिप्लाइज का शार्टकट दिख रहा है। हालांकि, कंपनी ने क्विक रिप्लाइज को खोलने के लिए एक अतिरिक्‍त शॉर्टकट जोड़ने का फैसला क्यों लिया इसका कारण अभी तक नहीं पता। माना जा रहा है कि बिजनेस अकाउंट्स को इससे काफी फायदा होने वाला है।

 

ये भी पढ़े-

1 जनवरी से बदल जाएंगे ऑनलाइन पेमेंट के नियम, जानें अब कैसे होगा भुगतान