टेस्ट क्रिकेट में 11 साल पूरे होने पर विराट कोहली ने अनलॉक किया अपना लैपटॉप, दिखाई ये बेहतरीन तस्वीरें

नई दिल्ली। आज ही के दिन 11 साल पहले 20 जून को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला था। दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली ने किंगस्टन, जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में टेस्ट डेब्यू किया था। इस मौके पर पूरे 11 साल बाद, कोहली ने अपने लैपटॉप को अनलॉक …
नई दिल्ली। आज ही के दिन 11 साल पहले 20 जून को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला था। दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली ने किंगस्टन, जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में टेस्ट डेब्यू किया था। इस मौके पर पूरे 11 साल बाद, कोहली ने अपने लैपटॉप को अनलॉक करके बेहद खास फोल्डर को सार्वजनिक रूप से ओपन किया और भारतीय बल्लेबाजी की यादों को साझा किया है।
Time flies ??#20June #TestDebut pic.twitter.com/eIktcGLg6i
— Virat Kohli (@imVkohli) June 20, 2022
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही सफल कप्तानी थी। टेस्ट में 11 साल पूरे करने के बाद, कोहली ने सोमवार को स्वदेशी सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें टेस्ट क्रिकेट के अपने सभी प्रमुख पल शामिल किए हैं। 33 वर्षीय कोहली ने अपने करियर में अब तक 101 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.95 के औसत से 8,043 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन रहा है।
हालांकि, कोहली हाल में फॉर्म में गिरावट के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था। कोहली ने इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में 1-2 से सीरीज हारने के बाद भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया था। विराट 68 मैचों में 40 जीत के साथ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने हुए हैं। वह केवल ग्रीम स्मिथ, एलन बॉर्डर, स्टीफन फ्लेमिंग, रिकी पोंटिंग और क्लाइव लॉयड के बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में छठे सबसे सफल कप्तान हैं अब कोहली इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में नजर आएंगे, जो एक से पांच जुलाई तक खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें : India vs England : इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुए राहुल द्रविड़, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर, केएल राहुल की जगह लेंगे मंयक अग्रवाल!