वाराणसी: मां बागेश्वरी देवी के मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगे जयकारे

वाराणसी: मां बागेश्वरी देवी के मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगे जयकारे

वाराणसी। आज चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन देवी दुर्गा के पांचवें स्वरूप माता स्कंदमाता की आराधना का दिन है। काशी में नवरात्रि के पांचवें दिन विशालाक्षी गौरी का दर्शन-पूजन होता है। देवी के इस स्वरूप का विग्रह मीरघाट क्षेत्र में धर्मकूप इलाके में है। देवी दुर्गा के उपासक आज भोर से ही स्कंदमाता के स्वरूप …

वाराणसी। आज चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन देवी दुर्गा के पांचवें स्वरूप माता स्कंदमाता की आराधना का दिन है। काशी में नवरात्रि के पांचवें दिन विशालाक्षी गौरी का दर्शन-पूजन होता है। देवी के इस स्वरूप का विग्रह मीरघाट क्षेत्र में धर्मकूप इलाके में है।

देवी दुर्गा के उपासक आज भोर से ही स्कंदमाता के स्वरूप में विराजित मां बागेश्वरी देवी के जैतपुरा स्थित मंदिर में दर्शन-पूजन कर रहे हैं। इसके अलावा विशालाक्षी गौरी के मंदिर के साथ ही काशी के अन्य देवालयों और देवी मंदिरों में भी दर्शन-पूजन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

स्कंद पुराण में मां विशालाक्षी और मां बागेश्वरी देवी को देवी दुर्गा का पांचवां स्वरूप बताया गया है। भोर में पंचामृत स्नान के बाद गुड़हल, गुलाब, गेंदा आदि के फूलों से शृंगार किया गया। भोर की मंगला आरती के बाद दोनों मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

मंदिरों के पट खुलते ही चुनरी, नारियल और फूल लेकर जय माता दी के जयकारे लगा रहे कतारबद्ध श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। महंत बागेश्वरी प्रसाद मिश्र ने बताया कि मां बागेश्वरी देवी का दर्शन-पूजन करने से सभी प्रकार की मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

पढ़ें- अयोध्या: विधायक के बेटे समेत चार पर लूट का केस दर्ज, वारदात CCTV में कैद

 

ताजा समाचार