7 फरवरी से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक, अगर आप करना चाहते हैं अपने पार्टनर को खुश तो जानें ये खास बातें…

7 फरवरी से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक, अगर आप करना चाहते हैं अपने पार्टनर को खुश तो जानें ये खास बातें…

Valentine week 2022:  वैलेंटाइन वीक की शुरआत बस होने वाली है। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जायेगा। जिसकी शुरुवात रोज डे से होती है, उसके बाद Propose Day , Chocolate Day  , Teddy Day , Promise Day , Hug Day , Kiss Day , Valentine Day इसलिए इसे लव वीक कहते …

Valentine week 2022:  वैलेंटाइन वीक की शुरआत बस होने वाली है। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जायेगा। जिसकी शुरुवात रोज डे से होती है, उसके बाद Propose Day , Chocolate Day  , Teddy Day , Promise Day , Hug Day , Kiss Day , Valentine Day इसलिए इसे लव वीक कहते है, जिसमें सभी कपल एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं कई कपल तो ऐसे होते है जो अपने दिल की फिलिंग को अपने पार्टनर से पहली बार इजहार करते हैं,  इस कारण फरवरी को प्यार का महीना कहते हैं।

वैलेंटाइन वीक में लव बर्ड्स, अपने-अपने पार्टनर को सभी लव गिफ्ट देने के लिए शॉपिंग कर रहे हैं, फिर वो गिफ्ट शॉप से हो या फिर ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट से लेते हैं। सभी ने डिस्काउंट ऑफर्स देना शुरू कर दिया है। सभी लवर्स अपने Some One Special को अच्छा फील कराने के लिए तैयारी कर हैं।

इस तरह से बनाते हैं लव डे को खास दिन जानें कैसे…

7 फरवरी (ROSE DAY ) – रोज डे यानी की लव का पहला दिन जिसमें सभी लव बर्ड अपने पार्टनर को लाल गुलाब देकर पार्टनर को स्पेशल फील करा के अपने प्यार का इजहार करते हैं।

8 फरवरी (Propose Day) – जो लोग शादी करना चाहते हैं वो अपने पार्टनर को शादी के लिए इस दिन प्रपोज करते हैं और कितने तो ऐसे लव बर्ड भी होते हैं जो पहली बार दिल की बात जुबां पर ला कर अपने प्यार का इजहार करते हैं।

9 फरवरी (Chocolate Day) – चॉकलेट डे के दिन सभी लव बर्ड अपने पार्टनर को चॉकलेट खिला कर अपने रिश्तों में प्यार की मिठास घोलते हैं और प्यार भरी बातें करके एक-दुसरे पर जान छिड़कते हैं।

10 फरवरी (Teddy Day) – टेडी डे बचपन की यादों को तरोताजा करने वाला दिन है। इस दिन ज्यादातर लड़के अपनी प्रेमिका को टेडी गिफ्ट करते हैं, क्योंकि लड़कियों को टेडी काफी पसंद होता है।

11 फरवरी (Promise Day) – प्रॉमिस डे के दिन सभी कपल एक-दूसरे से प्यार भरे वादें करते हैं और साथ जीनें की कसमें खाते हैं। जिससे दोनों एक-दूसरे के भविष्य के साथ जीने के साथी बने।

12 फरवरी (Hug Day) – हग डे के दिन सभी लव बर्ड अपने पार्टनर को अपनी बाहों में ले कर एक सुकून का एहसास करते हैं और एक-दूसरे को एहसास कराते हैं, कि वह उनकी लाइफ में कितना मायने रखते हैं।

13 फरवरी (Kiss Day) – प्यार में मिला पहला किस हर इंसान को याद रहता है। आप किस के जरिए भी पार्टनर से प्यार का इजहार कर सकते हैं। इस दिन आप साथी के माथे को चूमकर, उसके हाथों को चूमकर या उसके होठों को चूमकर अपना प्यार जता सकते हैं।

14 फरवरी (Valentine Day) – वैलेंटाइंस डे को लव डे का लास्ट डे मानते हैं, मगर आपको बता दें कि प्यार करने वालों को बस प्यार करने का मौंका चाहिए होता हैं जिसे वह कभी नहीं छोड़ते हैं और उसी तरह से अपना सारा प्यार अपने पार्टनर पर लूटा कर कपल वैलेंटाइंस डे मनाते हैं।