उत्तराखंड: एनडीआरएफ की टीम ने विद्यार्थियों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर

उत्तराखंड: एनडीआरएफ की टीम ने विद्यार्थियों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर

गरमपानी, अमृत विचार। जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में 15वीं बटालियन एनडीआरएफ के तत्वावधान में विद्यार्थियों व शिक्षकों को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। एनडीआरएफ की टीम ने विद्यालय की आपदा प्रंबधन मानक प्रचलन प्रभावी बनाने और समय-समय पर अभ्यास करने का आह्वान किया। एनडीआरएफ गदरपुर (यूएसनगर) की 15वीं कमाडेंट सुदेश …

गरमपानी, अमृत विचार। जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में 15वीं बटालियन एनडीआरएफ के तत्वावधान में विद्यार्थियों व शिक्षकों को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। एनडीआरएफ की टीम ने विद्यालय की आपदा प्रंबधन मानक प्रचलन प्रभावी बनाने और समय-समय पर अभ्यास करने का आह्वान किया।

एनडीआरएफ गदरपुर (यूएसनगर) की 15वीं कमाडेंट सुदेश कुमार के निर्देशन में सहायक कमाडेंट राजू एस धपोला की अगुवाई में एनडीआरएफ की 16 सदस्यीय टीम ने विद्यालय के 536 विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया। टीम ने विद्यालय प्रंबधन को आपदा के दौरान राहत में इस्तेमाल होने वाली सामग्री रखने को भी कहा। विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह ने एनडीआरएफ टीम का आभार जताया।