यूपी चुनाव 2022: पहले चरण के अंतिम दिन 426 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

लखनऊ। पहले चरण की 54 विधानसभा सीटों पर शनिवार को 426 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस चरण में नामांकन का शनिवार को अंतिम दिन था। राज्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक पहले चरण की 54 विधानसभा सीटों के लिए कुल 815 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष दाखिल किया है। वहीं, …
लखनऊ। पहले चरण की 54 विधानसभा सीटों पर शनिवार को 426 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस चरण में नामांकन का शनिवार को अंतिम दिन था। राज्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक पहले चरण की 54 विधानसभा सीटों के लिए कुल 815 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष दाखिल किया है।
वहीं, शनिवार से दूसरे चरण की नामांकन प्रकिया आरंभ हो गई। दूसरे चरण की विधानसभा सीटों पर नांमाकन दाखिल करने की अंतिम तिथ 28 जनवरी है। पहले चरण में आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, मेरठ, मुज्जफर नगर और शामली जिलों की सीटों पर कुल 815 नामांकन पत्र दाखिल हुए। पहले चरण में नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथ 27 जनवरी है जबकि 10 फरवरी को इस चरण के लिए मतदान होगा।
वहीं दूसरे चरण के लिए शनिवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत अमरोहा, बदायूं, बरेली, बिजनौर,मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर जिले के विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रकि्रया आरंभ हो गई। इस चरण के लिए 28 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। पहले दिन शनिवार को 10 नामांकन पत्र दाखिल हुए। इस चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी है जबकि यहां 14 फरवरी को चुनाव होना है।
कई दलों व समाजिक संगठनों ने भाजपा को दिया समर्थन
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेयी को शनिवार को विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों ने समर्थन पत्र सौंपा। राष्ट्रीय निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाथ निषाद, राष्ट्रीय लोनिया चौहान एकता परिषद के अध्यक्ष छविराम सिंह लोनिया चौहान, अपनी पार्टी सेकुलर के अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, सर्वजन कल्याण पार्टी के अध्यक्ष संजय यादव बनारसी, दलित शोषित पिछडा़ वर्ग अधिकार दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलवीर प्रजापति, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी के अध्यक्ष हरवंश सिंह चौहान, राष्ट्रीय अपना दल के अध्यक्ष अमरदीप निषाद, मछुआ समाज एकता परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार बिंद, बिंद समाज फाउन्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्तु कुमार केवट, पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष श्यामानन्द जी महाराज, चौहान एकता फाउन्डेशन के अध्यक्ष ज्ञानचन्द्र चौहान ने अपने-अपने दलों का समर्थन पत्र सौंपा।
यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव 2022: भाजपा की तीसरी सूची में मिली दलबदलुओं को तरजीह