UP Election 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया बड़ा दावा, कहा- तीन अंकों से पहले ही सिमट जाएंगे विपक्षी

गौतम बुद्ध नगर। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रज्ञान स्कूल में आयोजित सभा में बीजेपी उम्मीदवार धीरेंद्र सिंह के लिए वोट मांगा। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता सपा, बसपा और कांग्रेस को जवाब देगी। उन्होंने कहा कि ये तीनों दल तीन अंकों से पहले ही सिमट जाएंगे। बीजेपी इस बार …
गौतम बुद्ध नगर। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रज्ञान स्कूल में आयोजित सभा में बीजेपी उम्मीदवार धीरेंद्र सिंह के लिए वोट मांगा। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता सपा, बसपा और कांग्रेस को जवाब देगी। उन्होंने कहा कि ये तीनों दल तीन अंकों से पहले ही सिमट जाएंगे।
बीजेपी इस बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी और पहले से भी ज्यादा सीटें जीतेगी। जी बीजेपी हमेशा ‘सबका साथ, सबका विकास’ के फार्मूले पर काम करती है, लेकिन कुछ पार्टियां समाज को जातियों के नाम पर बांटना चाहती हैं।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार में गुंडे-माफियाओं पर सबसे कड़ी कार्रवाई हुई है। गुंडे और माफिया या तो जेल में है या उत्तर प्रदेश छोड़ कर चले गए हैं। गुंडे माफिया अपनी जान बचाने के लिए गले में तख्ती लगाकर घूमते हैं और कहते हैं कि हमें जेल में डाल दो।
पढ़ें- UP Election 2022: आज लखनऊ पहुंचेंगी ममता बनर्जी, अखिलेश यादव के साथ करेंगी बैठक