अमेरिका में सड़क हादसे में दो की मौत, 19 घायल
वाशिंगटन। अमेरिका के नेब्रास्का के लिंकन में दो कारों की टक्कर में कई पैदल यात्रियों के चपेट में आने से कम से कम दो महिलाओं की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीएनएन ने लिंकन पुलिस के कैप्टन मैक्स हुबका के हवाले से बताया कि …
वाशिंगटन। अमेरिका के नेब्रास्का के लिंकन में दो कारों की टक्कर में कई पैदल यात्रियों के चपेट में आने से कम से कम दो महिलाओं की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सीएनएन ने लिंकन पुलिस के कैप्टन मैक्स हुबका के हवाले से बताया कि रविवार (स्थानीय समयानुसार) रात करीब 10:45 बजे एक वाहन 52वें और ओ सड़कों के पास पश्चिम की ओर जा रहा था तथा एक अन्य वाहन पूर्व की ओर जाने के लिए बाएं मुड़ गया जिसके कारण यह हादसा हुआ।
इसकी चपेट में सड़क के किनारे पैदल यात्री आ गये जिनमें दो महिलाओं की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गये। उन्होंने कहा कि चूंकि यह स्मृति दिवस सप्ताहांत था, वहां बहुत सारे पैदल यात्री और सड़क पर खड़े लोग एकत्र थे तथा दुर्घटना के समय फुटपाथ पर भी कई लोग बैठे थे। पुलिस ने कहा,“घायलों में एक की हालत गंभीर है।” अन्य 18 लोगों की जान को कोई खतरा नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Russia-Ukraine War: पूर्वी यूक्रेन के सिविएरोदोनेत्सक में दाखिल होने के प्रयास में रूसी सैनिक