तबादला : राजधानी में सात इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव, दो लाइन हाजिर

अमृत विचार, लखनऊ । पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने सोमवार को सात थाना प्रभारियों की तैनाती में फेरबदल कर करते हुए गुडम्बा कोतवाली के प्रभारी कुलदीप सिंह गौर और गोसाईगंज प्रभारी विनय सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। बता दें कि पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक नागेश उपाध्यक्ष को अलीगंज प्रभारी …
अमृत विचार, लखनऊ । पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने सोमवार को सात थाना प्रभारियों की तैनाती में फेरबदल कर करते हुए गुडम्बा कोतवाली के प्रभारी कुलदीप सिंह गौर और गोसाईगंज प्रभारी विनय सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
बता दें कि पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक नागेश उपाध्यक्ष को अलीगंज प्रभारी बनाया है। जबकि अलीगंज कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार पांडे को गोसाईगंज कोतवाली की कमान सौंपी है। गोसाईंगज कोतवाली में तैनात निरीक्षक विनय सिंह को पुलिस लाइन रवाना किया गया है।
वहीं पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक राम सिंह को विभूतिखंड कोतवाली का चार्ज सौंपा गया है। जबकि विभूतिखंड कोतवाली में तैनात निरीक्षक डॉ. आशीष कुमार मिश्र को बंथरा थाने की जिम्मदोरी दी गई है। इसके अलावा बंथरा कोतवाली के निरीक्षक सुखबीर सिंह भदौरिया को दुबग्गा थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक विक्रम सिंह को कृष्णानगर कोतवाली की कमान दी गई है। जबकि कृष्णानगर प्रभारी अलोक कुमार राय को गुडंबा प्रभारी बनाया गया है। जबकि गुडंबा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: 13 जिला होमगार्ड्स कमांडेंट का स्थानान्तरण…जानें, कौन कहां गया