राजधानी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कल होगा कर्मचारी संगठनों का धरना-प्रदर्शन

लखनऊ। किसान आंदोलन की सफलता को देखते हुए प्रदेश अस्तर के तमाम शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों ने भी अब अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में कल यानी 30 नवम्बर मंगलवार को राजधानी लखनऊ स्थित ईको-गार्डेन पर विशालकाय धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। संगठनों की प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाली शामिल …
लखनऊ। किसान आंदोलन की सफलता को देखते हुए प्रदेश अस्तर के तमाम शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों ने भी अब अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में कल यानी 30 नवम्बर मंगलवार को राजधानी लखनऊ स्थित ईको-गार्डेन पर विशालकाय धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। संगठनों की प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाली शामिल है। शिक्षक और कर्मचारी 29 नवम्बर की शाम ज़िले के प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय से बसों द्वारा लखनऊ कूच करेंगे।
शिक्षक कर्मचारी अधिकारी एवं पेन्शनर्स अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद राय ने शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों के साथ ही ब्लॉक मुख्यालयों का दौरा कर शिक्षकों की बैठक लिया। साथ ही धरने में शामिल होने के लिए शिक्षकों, कर्मचारियों से समर्थन मांगा।
शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत सिंह ने बताया कि आंदोलन में सहभागिता के लिए कम से एक बस हर विकास खंड से जाएगी। उन्होंने शिक्षक साथियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन में जनपद से शिक्षकों, कर्मचारियों की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी हो इसके लिए लगातार जनसंपर्क किया जा रहा। उन्होंने जिले के समस्त शिक्षकों से आह्वान किया कि बड़ी संख्या में आंदोलन में भागीदारी करके सरकार को हमारी जायज मांगों को मानने पर विवश किया जाए।
बरेली: महिला को खींचकर मारपीट मामले में पीड़िता की हालत नाजुक, दुष्कर्म की पुष्टि के लिए होगा मेडिकल, एक आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बरेली में सीबीगंज थाना क्षेत्र में हुई महिला के साथ मारपीट के मामले में पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। जख्म की वजह से उसका मुंह तक नहीं खुल रहा है। बताया जा रहा है कि महिला बेहोशी की हालत में है। उधर, मामले में पुलिस ने ताहिर अली समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज आरोपी ताहिर अली को गिरफ्तार भी कर लिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- बरेली: महिला को खींचकर मारपीट मामले में पीड़िता की हालत नाजुक, दुष्कर्म की पुष्टि के लिए होगा मेडिकल, एक आरोपी गिरफ्तार