लखीमपुर खीरी: यूपी 112 पर झूठी सूचना देने वालों की खैर नहीं] लगेगा भारी जुर्माना
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। यूपी 112 नम्बर पर कॉल कर झूठी सूचना देने वालों पर एसपी का पारा चढ़ गया है। पुलिस अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई तो करेगी ही। साथ ही अब उनसे आने जाने में खर्च हुआ डीजल आदि जोड़कर जुर्माना भी वसूल करेगी। शासन ने …
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। यूपी 112 नम्बर पर कॉल कर झूठी सूचना देने वालों पर एसपी का पारा चढ़ गया है। पुलिस अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई तो करेगी ही। साथ ही अब उनसे आने जाने में खर्च हुआ डीजल आदि जोड़कर जुर्माना भी वसूल करेगी।
शासन ने त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में यूपी 100 पब्लिक रिस्पांस व्हीकल ( पीआरवी) सेवा शुरू की थी। बाद में इसे यूपी 112 कर दिया गया था। यह सेवा शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली थी। किसी भी सूचना पर पांच से अधिकतम दस मिनट में पीआरवी मौके पर पहुच जाती है, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने यूपी 112 पर कॉल कर झूठी सूचना देकर परेशान करना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने थाना नीमगांव, हैदराबाद, मोहम्मदी, पसगवां क्षेत्र में ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की, लेकिन झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान करने वालों पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा।
अक्सर शराबी किस्म के लोग अधिकतर कही लूट, हत्या, मारपीट जैसी झूठी सूचना देने से भी बाज नहीं आते हैं। पुलिस जब मौके पर पहुचती है और जांच पड़ताल करती है तो घटना झूठी मिलती है। कभी कभी तो पुलिस घटनास्थल को घण्टों तलाश करती रहती है। कॉलर का भी मोबाइल सिवच ऑफ हो जाता है।
हर महीने 50 से 60 कॉल आती हैं। यूपी 112 पर आने वाली झूठी शिकायतों को एसपी ने गंभीरता से लिया है। पुलिस अब कॉलर के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज ही कराएगी। साथ ही पुलिस का समय नष्ट करने, डीजल आदि का होने वाले नुकसान का हर्जाना भी वसूल करेगी। एसपी ने इसको लेकर प्लान तैयार करने के निर्देश भी मातहतों को दिए हैं।
यूपी 112 पर कॉलर झूठी सूचना देता है। इससे पुलिस का महत्वपूर्ण समय नष्ट होता है और उसे हानि भी उठानी पड़ती है। अब झूठी सूचना देने वालों से हर्जाना भी वसूला जाएगा। इसको लेकर प्लान तैयार कराया जा रहा है। -विजय ढुल, एसपी
कोराेना की रोकथाम में कारगर है ये खास वैक्सीन, सुई की चुभन नहीं होती महसूस