सिवनी में हुई घटना की हो उच्च स्तरीय जांच: कमलनाथ

सिवनी में हुई घटना की हो उच्च स्तरीय जांच: कमलनाथ

 भोपाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिवनी जिले के कुरई में हुयी घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि सिवनी ज़िले के आदिवासी ब्लॉक कुरई में दो आदिवासी युवकों की निर्मम हत्या …

 भोपाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिवनी जिले के कुरई में हुयी घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि सिवनी ज़िले के आदिवासी ब्लॉक कुरई में दो आदिवासी युवकों की निर्मम हत्या किये जाने की बेहद दुखद जानकारी मिली है।

उन्होंने कहा कि इस घटना में एक आदिवासी युवक गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने कहा कि परिवारजनो और क्षेत्रीय ग्रामीणजनों द्वारा आरोपियों के बजरंग दल से जुड़े होने की बात कही जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े में भी प्रदेश आदिवासी वर्ग के उत्पीड़न की घटनाओं में देश में शीर्ष पर आया है।

वे राज्य सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा कर, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये तथा पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाये और घायल युवक के सरकारी खर्च पर इलाज की संपूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें-

बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत, पंद्रह घायल