बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत, पंद्रह घायल 

बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत, पंद्रह घायल 

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा-झिरिया पुल के बीच आज बारातियों से भरी एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खंती में गिर जाने से उसमें सवार दूल्हे के पिता समेत दो लोगों की मौत हो गयी और पंद्रह लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार …

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा-झिरिया पुल के बीच आज बारातियों से भरी एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खंती में गिर जाने से उसमें सवार दूल्हे के पिता समेत दो लोगों की मौत हो गयी और पंद्रह लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह झिरिया निवासी राम सिंह अहिरवार के बेटे मुकेश अहिरवार की बारात पिकअप वाहन से झिरिया से ग्राम निमोन पड़वार बारात जा रही थी। इसमें दूल्हे के पिता समेत 25 बाराती सवार थे। निमोन पड़वार जाते समय रास्ते में सेमरा के पास अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे बनी खंती में गिर गयी।

दुर्घटना में घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि बारात लेकर जा रहा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। घटना में दूल्हे के पिता राम सिंह अहिरवार (65) और गोलू (17) दोनों निवासी झिरिया की मौत हुई है। वहीं, करीब 15 बाराती घायल हुए हैं। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति उसके डूबने का कारण बनेगी- सतीश पूनिया

ताजा समाचार

हरियाणा: नूंह में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई झुलसे
ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाना हमारा परम लक्ष्य: CM भजनलाल
CM स्टालिन ने सिब्बल को बार एसोसिशएन का अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कही ये बात...
18 मई का इतिहास: आज ही के दिन ‘स्माइलिंग बुद्धा’ ने भारत को परमाणु संपन्न देशों की कतार में किया था खड़ा, जानें प्रमुख घटनाएं
अब बरेली के इस गांव में ले पाएंगे छुट्टियों का मजा! बनेगा ईको टूरिज्म विलेज...मिलेंगी ये सुविधाएं
Bareilly News: जागरूकता से जीती मंडल के 69 गांवों में टीबी से जंग