पीलीभीत: कटकवारा गांव का प्रधान निकला लूटकांड का मास्टरमाइंड, पुलिस से मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

पीलीभीत: कटकवारा गांव का प्रधान निकला लूटकांड का मास्टरमाइंड, पुलिस से मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

अमृत विचार, पीलीभीत। पेट्रोल पंप के सेल्समैन को गोली मारकर 1.65 लाख रुपये की लूट का 72 घंटे बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया। लूटकांड का मास्टरमाइंड कटकवारा गांव का प्रधान निकला। कुल पांच लोग घटना में संलिप्त पाए गए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने प्रधान समेत चार लुटेरों की गिरफ्तारी की। उनके कब्जे से …

अमृत विचार, पीलीभीत। पेट्रोल पंप के सेल्समैन को गोली मारकर 1.65 लाख रुपये की लूट का 72 घंटे बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया। लूटकांड का मास्टरमाइंड कटकवारा गांव का प्रधान निकला। कुल पांच लोग घटना में संलिप्त पाए गए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने प्रधान समेत चार लुटेरों की गिरफ्तारी की। उनके कब्जे से 55 हजार रुपये भी बरामद किए गए। बरेली का एक लुटेरा अभी फरार है। एसपी ने प्रेसवार्ता कर खुलासा करते हुए पुलिस टीम की पीठ थपथपाई।

घटना सोमवार सुबह करीब दस बजे हुई थी। बरखेड़ा क्षेत्र के पतरिसया गांव निवासी पेट्रोल पंप सेल्समैन रघुनंदन प्रसाद और पंप प्रबंधक विक्की कैश जमा करने के लिए कस्बा बरखेड़ा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने आंख में मिर्ची पाउडर डालकर रोका। फिर सेल्समैन के पैर में गोली मारकर 1.65 लाख रुपये लूटकर भाग गए थे। अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस की चार टीमें सुरागरसी में जुटी हुई थी। सर्विलांस की भी मदद ली गई। तीन दिन चली छानबीन के बाद आखिरकार पुलिस को सफलता मिल ही गई। घटना में तीन नहीं, बल्कि पांच लोगों की संलिप्तता निकली।

मास्टर माइंड कटकवारा गांव का प्रधान अमित उर्फ मुन्ने निकला। उसके अलावा गांव के ही मुनेंद्र सिंह, पूरन, सूर्या उर्फ सूरजपाल, बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र के गांव कौआखेड़ा निवासी विमल शामिल थे। टीमें आरोपियों की धरपकड़ में लग गई। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पांचों लुटेरे नवाबगंज रोड पर बहादुरपुर हुक्मी गांव के जाने वाले रास्ते पर एकत्र हैं। इस पर पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही आरोपियों ने फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने भी दो फायर किए।

जिसमें अमित उर्फ मुन्नू प्रधान के पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गया। पीछा कर पुलिस ने मुनेंद्र, सूरजपाल और पूरनलाल को भी धर दबोचा। जबकि पांचवां आरोपी विमल भागने में सफल रहा। आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहा, लूटी गई रकम के 55 हजार रुपये, घटना में इस्तेमाल अपाचे बाइक बरामद की गई। घायल आरोपी प्रधान को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी दिनेश कुमार पी, एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ बीसलपुर प्रशांत सिंह ने घटना का खुलासा किया। फरार आरोपी विमल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। उसकी धरकपड़ के निर्देश टीम को दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें-

पीलीभीत: बाइक सवार युवकों को टाटा लोडर ने कूचला, दोनों की मौके पर मौत

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट के विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट का संज्ञान, टिप्पणी पर जताया दुख Title
मुरादाबाद : सपा विधायक कमाल अख्तर की पत्नी की संपत्तियां सील, लाखों का था टैक्स बकाया
पीलीभीत: एडीओ को चाहिए थी होली की मिठाई, प्रधान ने थमाए 500 रुपये तो गुस्साए
Kanpur के CSA यूनिवर्सिटी में ब्रजेश पाठक बोले- सपा सरकार सैफई में देखती थी डांस, राहुल गांंधी को इटली प्रेम छोड़ना चाहिए...
पीलीभीत: सरकार के आठ साल के काम गिनाए, संगठन से जुड़े सवालों से बचते रहे प्रभारी मंत्री
Kanpur: 2 दिन तक 3 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी, इन इलाकों पर कल से होगी पाइप लाइन शिफ्टिंग...