यूनिवर्सिटी में लगा दी बम बनाने की फैक्ट्री, फैला रखा था अपराध का कारोबार

यूनिवर्सिटी में लगा दी बम बनाने की फैक्ट्री, फैला रखा था अपराध का कारोबार

प्रयागराज, अमृत विचार। जिस विश्वविद्यालय में छात्र पढ़ाई कर अपने जीवन की दिशा तय करते है उसी यूनिवर्सिटी को अपराधियों ने जरायम का गढ़ बना डाला। पुलिस की आँखे भी तब खुली रह गयीं जब उसने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में चल रही बम बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा। यहां पूरा एक गैंग रह रहा …

प्रयागराज, अमृत विचार। जिस विश्वविद्यालय में छात्र पढ़ाई कर अपने जीवन की दिशा तय करते है उसी यूनिवर्सिटी को अपराधियों ने जरायम का गढ़ बना डाला। पुलिस की आँखे भी तब खुली रह गयीं जब उसने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में चल रही बम बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा। यहां पूरा एक गैंग रह रहा था जो बमबाजी कर कई बार अपनी दहशत फैला चुका है। आरोपियों पर बमबाजी, लूट और डकैती करने के आरोप हैं।

आरोपी लंबे समय से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉलैंड हॉल छात्रावास में रहकर बम बनाने का कारखाना चला रहे थे। आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट कार पांच बम और एक तमंचा बरामद हुआ है। गैंग का सरगना विवेक यादव उर्फ बागी बलिया का रहने वाला है। ये गैंग लूट और छिनैती के साथ ही हत्या जैसी वारदात को अंजाम भी देते हैं। प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों में इस गैंग के सदस्यों पर अपराधिक मुकदमे है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉलैंड हॉल छात्रावास के 3 अलग-अलग कमरों में अवैध तरीके से पांचों लोग रहते थे। यहीं पर बम बनाने के साथ ही अन्य अपराधिक घटनाओं के लिए प्लानिंग करते थे। यह लोग बम हॉस्टल के अंदर बनाया करते थे। साथ ही बम के मटेरियल अलग-अलग जगह से खरीदा करते थे। बीते 20 जून को सिविल लाइंस के एजी ऑफिस मार्ग पर एक ढाबे के बाहर भी इसी ने गिरोह ने बमबाजी कर दहशत फैलाई थी।

प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक, गैंग में दो सदस्य ऐसे भी हैं जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते थे। लेकिन विवेक यादव उर्फ बागी गिरोह से जुड़कर वह अपराधिक वारदातों में शामिल रहते थे। पुलिस के मुताबिक, गैंग में शामिल 8 सदस्यों में से पांच को अरेस्ट कर लिया गया है। तीन सदस्य फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश में पुलिस की तेज तर्रार टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही सभी को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें –सीएम योगी ने ली सहारनपुर पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे की रिपोर्ट

ताजा समाचार

रिश्तों की डोर से रायबरेली और अमेठी को साध रहीं प्रियंका, कल से शुरू करेंगी मेगा प्रचार अभियान 
Kanpur: बुजुर्ग किसान की मौत पर जाम लगाने का मामला...पुलिस ने परिजन समेत 59 ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज किया मामला
बदायूं: सुबह-शाम पड़े वोट, दोपहर में केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा
Kannauj: कानपुर में शिक्षकों की फर्जी नियुक्तियों के मामले ने पकड़ा तूल, अब जिले में भी होगी जांच
बाराबंकी में बदमाशों को नहीं पुलिस का खौफ, एक हफ्ते के अंदर लूट की दूसरी बड़ी घटना को दिया अंजाम
कासगंज: मेरी लाश और दलित-ओबीसी के अरमानों को कुचल कर बीजेपी बनाना चाहती है हिंदू राष्ट्र- सपा