दुस्साहस :  सिलाई केंद्र जा रही किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश

बेसुध हालत में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश, प्राथमिकी दर्ज

दुस्साहस :  सिलाई केंद्र जा रही किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश

अमृत विचार, लखनऊ/बीकेटी। बीकेटी थाना अंतर्गत मंगलवार को स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर में सिलाई सीखने जा रही किशोरी (17) को नशीला पदार्थ सुंघा तीन बाइक सवार युवकों ने उसे अगवा कर लिया। फिर खेत में ले जाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म करने की कोशिश की। हालांकि, होश में आने पर किशोरी शोर मचाने लगी, तब युवक वहां से भाग निकले। घर पहुंचने पर किशोरी ने परिजनों ने आपबीती सुनाई। परिजनों की लिखित शिकायत पर बीकेटी पुलिस ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश सिंह के मुताबिक, क्षेत्र की रहने वाली महिला ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दज कराई है। लिखित शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी बेटी एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौंवी की छात्रा है। मंगलवार सुबह 11 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद बेटी पैदल रुदही स्थित सिलाई केंद्र की तरफ जा रही थी। उनका आरोप है कि मुजफ्फर हॉस्पिटल के पास सुनसान रास्ते पर पीछा कर रहे तीन बाइक सवार युवकों ने बेटी को पीछे से पकड़ लिया और नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे अचेत कर दिया।

इसके बाद युवक बैठी को बाइक पर बैठाकर दुर्जनपुर गांव के बाहर उसे खेतों में ले गए। जहां, युवकों ने बेटी से सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश की। हालांकि, होश में आने पर बेटी ने चीखने-चिल्लाने लगी। तभी खेतों में काम कर रहे मजदूर युवकों की तरफ लाठी लेकर दौड़ पड़े। उसके बाद युवक किशोरी को छोड़कर वहां से भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स