दक्षिण कोरिया ने अमेरिका की महिला फुटबॉल टीम का विजय अभियान रोका

कन्सास सिटी। अमेरिका की महिला फुटबॉल टीम का अपनी घरेलू धरती पर लगातार 22 मैच जीतने का अभियान दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार की रात को रोक दिया। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच गोलरहित बराबर छूटा। अमेरिका की टीम घरेलू धरती पर लगातार सर्वाधिक जीत दर्ज करने के अपने पिछले रिकार्ड की बराबरी करने …
कन्सास सिटी। अमेरिका की महिला फुटबॉल टीम का अपनी घरेलू धरती पर लगातार 22 मैच जीतने का अभियान दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार की रात को रोक दिया। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच गोलरहित बराबर छूटा। अमेरिका की टीम घरेलू धरती पर लगातार सर्वाधिक जीत दर्ज करने के अपने पिछले रिकार्ड की बराबरी करने से केवल एक जीत दूर थी।
उसने अप्रैल 1993 से फरवरी 1996 के बीच लगातार 23 मैच जीते थे। अमेरिकी महिला टीम का विजय अभियान भले ही थम गया लेकिन वह पिछले 61 मैचों से घरेलू धरती पर अजेय है।
इनमें से 55 मैचों में उसने जीत हासिल की जबकि छह मैच ड्रा रहे। यह घरेलू धरती पर पिछले 60 मैचों में पहला अवसर है जबकि टीम गोल करने में नाकाम रही। दक्षिण कोरिया की गोलकीपर यून यंग गेयुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा आठ बचाव किये। इनमें 76वें मिनट में लगाया गया कार्ली लॉयड का शॉट भी शामिल है जो टीम की तरफ से 315वां मैच खेल रही थी।
इसे भी पढ़ें…
जूनियर हॉकी विश्व कप में भाग लेने वाली विदेशी टीमों को पृथकवास से छूट