सीतापुर: सुशील शांति ग्रीन सिटी पर तहसील प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर, ढहाया अवैध अतिक्रमण

सीतापुर: सुशील शांति ग्रीन सिटी पर तहसील प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर, ढहाया अवैध अतिक्रमण

महोली/सीतापुर। कस्बे के सुशील शांति ग्रीन सिटी पर बुधवार को तहसील प्रशासन का बुल्डोजर चला। ग्रीन सिटी के पश्चिमी हिस्से पर प्रापर्टी डीलर ने नगर पंचायत के तालाब को पाटकर प्लाटों की बिक्री कर दी थी। एसडीएम महोली की अगुवाई व पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अवैध चार प्लाटोें की नींव ढहा दी …

महोली/सीतापुर। कस्बे के सुशील शांति ग्रीन सिटी पर बुधवार को तहसील प्रशासन का बुल्डोजर चला। ग्रीन सिटी के पश्चिमी हिस्से पर प्रापर्टी डीलर ने नगर पंचायत के तालाब को पाटकर प्लाटों की बिक्री कर दी थी। एसडीएम महोली की अगुवाई व पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अवैध चार प्लाटोें की नींव ढहा दी गई जबकि सीमेंट रोड को भी खोद डाला गया। तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

कस्बे के मोहल्ला मिल कालोनी पश्चिमी स्थित एक बड़े भूखंड पर सुशील शांति ग्रीन सिटी के नाम से प्लाटिंग पिछले कई वर्षों से की जा रही थी। कई दिनों पूर्व तहसील प्रशासन ने प्रापर्टी डीलर को इस तालाब की जानकारी भी दी थी। बुधवार को एसडीएम पूनम भास्कर की अगुवाई में तहसील प्रशासन की टीम ग्रीन सिटी में पुलिस के कड़ी सुरक्षा में जेसीबी मशीन लेकर पहुंच गई। ग्रीन सिटी में नाप-जोख करने के पश्चात जेसीबी से प्रदीप तिवारी, विनय खरे, ज्ञानदत्त पांडेय व सर्वेश बंसल के परिवार की नींव, पिलर व दीवारों को चिन्हित करके उन्हें ढहा दिया गया। ग्राीन सिटी में बनाई गई सीसी रोड को भी खोदकर चिन्हांकन किया गया है।

एसडीएम के मुताबिक तालाब को पाटकर प्रापर्टी डीलर द्वारा प्लाटिंग कर दी गई थी, जिस पर प्लाट मालिकों ने मकान बनाना शुरू कर दिया था। लेखपाल डीपी सिंह के मुताबिक कुछ प्लाट मालिकों को अवैध अतिक्रमण खाली करने का आदेश दिया गया है, अतिक्रमण न हटाने की दशा में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में दहशत फैल गई है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: अब एक क्लिक पर मिल सकेगी थानावार अपराधों की जानकारी