शाहजहांपुर: ई-रिक्शा से टकराकर बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कलान क्षेत्र में ई-रिक्शा से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को कलान स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे घायल युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परौर थाना क्षेत्र …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। कलान क्षेत्र में ई-रिक्शा से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को कलान स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे घायल युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
परौर थाना क्षेत्र के गांव कादराबाद निवासी सुशीला देवी पत्नी खुशीराम ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि गुरुवार की शाम उसका बेटा 25 वर्षीय जुगेंद्र बाइक से कौही गांव जा रहा था। उसके बेटे के बाइक पर पीछे गांव का नन्हू बैठा था। मंदिर से पहले कलान की तरफ से आ रहे ई-रिक्शा ने बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे बाइक पर सवार उसका बेटा जुगेंद्र व नन्हू घायल हो गए। दोनों को स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। डाक्टर ने जुगेंद्र को मृत घोषित कर दिया। घायल नन्हू को जिला अस्पलाल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने चालक को मय रिक्शा के पकड़ लिया। पुलिस ने चालक मनोज निवासी मलेवा थाना कलान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मौत की खबर से परिवार में रोना पिटना मच गया।