शाहजहांपुर: एक साल से नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म कर रहा आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर: एक साल से नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म कर रहा आरोपी गिरफ्तार

जलालाबाद (शाहजहांपुर),अमृत विचार। रामगंगा नदी किनारे बसे एक गांव में कलयुगी पिता ने अपने ही नाबालिग पुत्री के साथ एक साल से दुष्कर्म करता रहा। बुधवार की रात एक ग्रामीण के माध्यम से पुलिस को यह जानकारी लगी तो रात में ही आरोपी को पकड़ लिया गया। पूछतांछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा। …

जलालाबाद (शाहजहांपुर),अमृत विचार। रामगंगा नदी किनारे बसे एक गांव में कलयुगी पिता ने अपने ही नाबालिग पुत्री के साथ एक साल से दुष्कर्म करता रहा। बुधवार की रात एक ग्रामीण के माध्यम से पुलिस को यह जानकारी लगी तो रात में ही आरोपी को पकड़ लिया गया। पूछतांछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा।

वहीं पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली।कोतवाल जयशंकर ने बताया कि कुकर्मी पिता के बारे में सुनकर वह हतप्रभ थे। गुरुवार की सुबह आरोपी की पुत्री को थाने लाकर जानकारी की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। बताया कि जब किशोरी को थाने लाया गया तो वह काफी डरी सहमी हुई थी।

काफी समझाने बुझाने के बाद 13 वर्षीय किशोरी ने बताया कि उसका पिता (42) डरा-धमकाकर पिछले करीब एक साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। डर के चलते उसने यह बात किसी को नहीं बताई। पीड़िता की मां कई साल पहले घर छोड़कर चली गई थी। जलालाबाद सीओ मस्सा सिंह ने बताया कि आरोपी ने बेटी से दुष्कर्म की बात कबूल की है।

किशोरी के बयान दर्ज कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपी शातिर अपराधी भी है। उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं। वह हत्या के आरोप में जेल भी काट चुका है और जमानत पर है। पुलिस ने किशोरी की तहरीर पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल ने बताया कि किशोरी को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें-

लखीमपुर खीरी: किचन में खाना बना रही महिला को बदमाशों ने मारी गोली, घायल

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर