सुरक्षा व्यवस्था : सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो होगी कड़ी कार्रवाई

अमृत विचार, लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में दुर्गापूजा, नवरात्रि, दशहरा, बारावफात, दीपावली सहित आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाई चारे के माहौल में मनाये जाने को लेकर आयुक्त सभागार में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान आम जनता की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाये। दुर्गा पूजा पंडाल सड़क …

अमृत विचार, लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में दुर्गापूजा, नवरात्रि, दशहरा, बारावफात, दीपावली सहित आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाई चारे के माहौल में मनाये जाने को लेकर आयुक्त सभागार में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान आम जनता की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाये। दुर्गा पूजा पंडाल सड़क पर न लगें। सड़कों को गड्डा मुक्त कराया जाये। जुलूस के दौरान मेडिकल टीम मौके पर उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को पानी के टैंकर, प्रकाश की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये।

त्योहार के दौरान व्हाट्स एप, फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य किसी सोशल मीडिया पर भ्रामक टिप्पणी करने या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंडलायुक्त ने कहा कि झूले वाले पार्क में मूर्ति विर्सजन के लिये खोदे गये गड्ढे को और गहरा किया जाए साथ ही पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए। जुलूस के रास्तों को अधिकारी पहले से निरीक्षण कर लें। महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि मंडल के सभी जिलाधिकारी शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

बैठक में पुलिस आयुक्त लखनऊ एसबी सिरोड़कर, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोडिया, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी, पीडब्ल्यूडी, जलकल, विद्युत विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के मंडलीय अधिकारी उपस्थिति रहे।

यह भी पढ़ें:- दुर्गा पूजा : राजधानी में 121 स्थानों पर सुशोभित होगें पंडाल, 12 सौ पुलिसकर्मी तैनात

 

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे