दुर्गा पूजा : राजधानी में 121 स्थानों पर सुशोभित होगें पंडाल, 12 सौ पुलिसकर्मी तैनात

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी में शारदीय नवरात्रि और रामलील की अंतिम तैयारियों में कलाकार और पूजा सीमित के पदाधिकारी जुटे हुए है। दुर्गां मंदिरों में फूलों और लाइट्स से सजावट का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस व्यवस्थाओं के बाद पुलिस प्रशासन ने मन्दिर, रामलीला और दुर्गा पूजा पंडाल समिति के बाद बैठक …

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी में शारदीय नवरात्रि और रामलील की अंतिम तैयारियों में कलाकार और पूजा सीमित के पदाधिकारी जुटे हुए है। दुर्गां मंदिरों में फूलों और लाइट्स से सजावट का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस व्यवस्थाओं के बाद पुलिस प्रशासन ने मन्दिर, रामलीला और दुर्गा पूजा पंडाल समिति के बाद बैठक कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस दौरान डीएम सूर्यपाल गंगवार ने दुर्गा पूजा पंडाल में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सोशल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मां भवानी के दशर्न करने की अपील की है। प्रशासनिक अमले ने नवरात्र और दशहरा को लेकर मंदिर, रामलीला और दुर्गा पंडाल से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठकर नगर निगम के अफसरों को रामलीला क्षेत्रों के आस पास की सड़कों की मरम्मत, उचित प्रकाश की व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट और पार्किंग सही ढंग से कराने को निर्देश दिया है।

एफएसडीए की टीम करेगी गुणवत्ता की जांच

पूजास्थलों पर वितरित होने वाले प्रसाद के साथ ही भोजन और फलों की गुणवत्ता की जांच परखने लिए एफएसडीए टीम को लगाया गया है। ताकि प्रसाद के सेवन से कोई अप्रिय घटना न हो सके। इसके अलावा पंडाल और रामलीला स्थल के पास 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ी को लगाया गया है। इस सम्बन्ध में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया के मुताबिक, नवरात्रि और दशहरा के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

दुर्गा पंडाल और रामलीला आयोजन के हिसाब से जोन वाइज पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही यातायात को लेकर भी विशेष ध्यान रखा गया है। पूजा स्थलों पर अतिरिक्त यातायात कर्मियों को लगाया गया है। वहीं मूर्ति विसर्जन स्थलों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि राजधानी में 121 स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल सुशोभित होंगे। 133 जगह मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान की जाएगी। 55 स्थलों पर पुतला दहन के साथ 53 जगह पर प्रशासन ने रामलीला की अनुमति दी है। सुरक्षा के लिहाज से 282 सब-इंस्पेक्टर, 260 हेड कांस्टेबल, 668 कांस्टेबल और 75 पीआरवी के साथ 139 ग्राम चौकीदार और 67 सिविल डिफेंस के वालंटियर को तैनात किया है।

यह भी पढ़ें:- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी‍ं

ताजा समाचार

गोंडा: इनकमिंग फीडर में खराबी से 10 घंटे तक गुल रही इटियाथोक की बिजली,  23 हजार लोगों ने झेली भीषण गर्मी  
Kanpur: सचेंडी, नौबस्ता के बाद अब बर्रा में पुलिस की गुंडागर्दी...नॉनवेज देने से मना करने पर सिपाहियों ने दुकानदार को पीटा
सीबीआईसी ने जीएसटी वसूली शीघ्र शुरू करने के निर्देश किए जारी
T20 World Cup : दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों और श्रीलंका के गेंदबाजों के बीच होगा कड़ा मुकाबला 
अयोध्या: स्पोर्ट्स फॉर स्कूल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने के आदेश 
Kanpur: कामर्शियल सिलेंडर पर हुई इतने रुपये की कटौती...होटल संचालक खुश, महिलाएं बोलीं- घरेलू सिलेंडर के भी दाम हो कम