कैमरे में कैद तबाही का भयावह मंजर, इमारतों को चीरतीं समुद्री लहरें, सब डूब जाने का संकेत

न्यूयॉर्क। अमेरिका के हवाई द्वीप और कोना सर्फ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हवाई के दक्षिणी तटों पर ऊंची लहरों से कई घरों और व्यवसायों को नुक़सान पहुंचा है। राष्ट्रीय मौसम सर्विस के मुताबिक़, लहरों की ऊंचाई 6 मीटर तक थी जो शनिवार को अपने चरम पर थीं। प्रशांत महासागर के …
न्यूयॉर्क। अमेरिका के हवाई द्वीप और कोना सर्फ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हवाई के दक्षिणी तटों पर ऊंची लहरों से कई घरों और व्यवसायों को नुक़सान पहुंचा है। राष्ट्रीय मौसम सर्विस के मुताबिक़, लहरों की ऊंचाई 6 मीटर तक थी जो शनिवार को अपने चरम पर थीं। प्रशांत महासागर के बीच में स्थित हवाई, अमेरिका का एक प्रांत है।
कैलुआ-कोना में समुद्र किनारे शनिवार को एक शादी हो रही थी जब पानी की बड़ी लहरें शादी के लिए लगे सेट के अंदर आ गई। लहरें इतनी भयावह थीं कि वहाँ रखी मेज कुर्सियां सब पानी में बहने लगीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हवाई में पली बढ़ी लेखिका सारा एकरमैन इस शादी में शामिल थीं जिन्होंने लहरों को कैमरे में क़ैद करने का काम किया। उन्होंने बताया कि लहरें बहुत भयावह थीं। जब लहरें आईं तो वहाँ लगी कुर्सी मेज बह गई। उन्होंने बताया कि ये शादी शुरू होने से क़रीब पाँच मिनट पहले हुआ। उसने सबको डरा डरा दिया था।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि समुद्र की ऊंची लहरें दो मंजिला घर की छत को छूती नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि जिस वक्त सब घटना घटी तब मौसम में कोई खास हलचल नहीं थी। एक्सपर्ट्स इन्हें भविष्य में होने वाली तबाही से पहले की चेतावनी बता रहे हैं।
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कई शहरों के समुद्र में डूब जाने की चेतावनी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2100 तक दुनिया का तापमान काफी बढ़ जाएगा। लोगों को भयानक गर्मी झेलनी पड़ेगी। इस तेजी से पारा चढ़ेगा तो ग्लेशियर भी पिघलेंगे। इनका पानी मैदानी और समुद्री इलाकों में तबाही लेकर आएगा।
ये भी पढ़ें : जानिए, क्या है Marburg Virus से होने वाली Ebola जैसी जानलेवा बीमारी?
अमेरिका के हवाई द्वीप में दो मंजिला इमारत को चीर के जाती समुद्री लहरें, तबाही के भवायह मंजर का वीडियो वायरल #America #Hawaii #SeaWave pic.twitter.com/IgUQWoqDeD
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 19, 2022