संभल : ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरा बालक, पहिए से कुचलकर मौत

संभल, अमृत विचार। कैलादेवी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से गिरकर 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कुछ लोग बच्चे का मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे थे। इसी दौरान ब्रेकर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली उछलने पर ट्रॉली में खड़ा बालक सड़क पर आ गिरा और ट्रॉली के पहिए के नीचे आकर उसकी …
संभल, अमृत विचार। कैलादेवी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से गिरकर 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कुछ लोग बच्चे का मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे थे। इसी दौरान ब्रेकर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली उछलने पर ट्रॉली में खड़ा बालक सड़क पर आ गिरा और ट्रॉली के पहिए के नीचे आकर उसकी मौत हो गई। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
सौंधन गांव निवासी मोहकम के पांच वर्षीय बेटे कुलदीप का बुधवार को मुंडन संस्कार था। परिवार और पड़ोस के सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर रजुपरा क्षेत्र में स्थित गंगा तट पर गए थे। दोपहर बाद मुंडन संस्कार और स्नान करने के बाद सभी लोग वापस लौटने लगे। इसी बीच तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेजी के साथ दौड़ाना शुरू कर दिया।
सौंधन और गौंहत के बीच सड़क के ब्रेकर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज गति होने की वजह से उछल पड़ी। ट्रॉली पर खड़ा धर्मवीर सिंह का 11 वर्षीय बेटा अमित भी झटके के साथ नीचे गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रॉली का पहिया अमित के ऊपर से उतर गया। इससे अमित की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बच्चे का शव लेकर गांव आ गए और देरशाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस को हादसे के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई।
ये भी पढ़ें:- संभल: किराना स्टोर की छत काटकर हजारों की चोरी