संभल : करंट लगने से किसान की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

संभल : करंट लगने से किसान की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

असमोली (संभल),अमृत विचार। भाई और पिता के साथ खेत पर पानी लगाने गए किसान की करंट लगने से मौत हो गई। वह हाईटेंशन लाइन के टूटे हुए तार की चपेट में आ गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली निगम की लापरवाही के विरोध में सड़क पर शव रख जाम लगा दिया। जाम से ढाई …

असमोली (संभल),अमृत विचार। भाई और पिता के साथ खेत पर पानी लगाने गए किसान की करंट लगने से मौत हो गई। वह हाईटेंशन लाइन के टूटे हुए तार की चपेट में आ गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली निगम की लापरवाही के विरोध में सड़क पर शव रख जाम लगा दिया। जाम से ढाई घंटे यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने पुलिस को बिजली निगम के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

शनिवार की सुबह गुमसानी गांव निवासी 28 वर्षीय प्रमोद उर्फ बबलू पुत्र चेतराम सिंह सुबह साढ़े सात बजे अपने पिता और भाई विजय सिंह के साथ बराबर के गांव सेवापुर पदारथपुर में स्थित खेत में पानी चलाने गया था। पानी चलाने के लिए प्रमोद खेत में गया और नलकूप से पानी चालू कर खेत की गूलों में पानी लगा रहा था। खेत के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन का जर्जर तार पहले से टूटा पड़ा था। जिस पर पानी चलाते वक्त प्रमोद का पैर पड़ गया, जिससे उसकी की चीख निकली और प्रमोद वहीं गिर पड़ा।

खेत के एक किनारे खड़े पिता और भाई प्रमोद की चीख सुनकर उसकी ओर भागे पर बिजली चालू होने की वजह से पहले विजय ने बिजली निगम को फोन करके बिजली की सप्लाई बंद कराने का प्रयास किया, पर बिजली निगम के किसी कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया। उसके बाद अपने निर्धारित समय पर बिजली गई तब जाकर बेहोश प्रमोद को उपचार को लेकर जा रहे थे, लेकिन प्रमोद ने रास्ते पर दम तोड़ दिया। बिजली निगम से नाराज मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने गांव गुमसानी से रतनपुर होकर मुरादाबाद जाने वाले हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया।

सुबह आठ से साढ़े दस बजे तक जाम लगा रहा। साढ़े दस बजे मौके पर पहुंचे असमोली प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने परिजनों को समझाने को प्रयास किया। परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार जर्जर तार को बदलने के लिए लिखित रूप में भी शिकायत की थी, पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। भड़के परिजनों ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग रखी। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने परिजनों के अनुसार ही कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें : संभल: खनन अधिकारी की गाड़ी पर हमला, चालक घायल