सहारनपुर: किराना व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी, जिला प्रसासन ने दी सुरक्षा

सहारनपुर: किराना व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी, जिला प्रसासन ने दी सुरक्षा

सहारनपुर। राजस्थान के उदयपुर की तरह सहारनपुर के कस्बा रामपुर मनिहारान में किराना व्यापारी कन्हैया लाल माहेश्वरी को हत्या की धमकी भरा पत्र मिला है। व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। एसडीएम रामपुर मनिहारान संगीता राघव ने शुक्रवार को बताया कि कन्हैया लाल माहेश्वरी को सुरक्षा की खातिर एक गनर …

सहारनपुर। राजस्थान के उदयपुर की तरह सहारनपुर के कस्बा रामपुर मनिहारान में किराना व्यापारी कन्हैया लाल माहेश्वरी को हत्या की धमकी भरा पत्र मिला है। व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। एसडीएम रामपुर मनिहारान संगीता राघव ने शुक्रवार को बताया कि कन्हैया लाल माहेश्वरी को सुरक्षा की खातिर एक गनर उपलब्ध करा दिया गया है।

पुलिस और प्रशासन मामले की तहकीकात कर रहा है। एसएचओ रामपुर मनिहारान विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापारी कन्हैया लाल माहेश्वरी का मकान मोहल्ला महाजनान में एक गली में है। उसके मकान के जंगले से अज्ञात ने बीती रात एक धमकी भरा पत्र डाला था जिस पर लिखा था “कन्हैया लाल माहेश्वरी अब तेरी हत्या की बारी है उदयपुर जैसा।”

इस मामले को लेकर पुलिस सतर्क भी है और व्यापारी के घर की तरफ जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज की लगातार जांच की जा रही है। पुलिस के बड़े अफसरों को उम्मीद है कि धमकी भरा पत्र डालने वालों को जल्द ही चिन्हित कर लिया जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: महिला स्वास्थ्य कर्मियों को दबंग ग्राम प्रधान ने कहे अपशब्द, दी धमकी

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नदी में डूबे तीन बच्चों में एक बच्चे का मिला शव, अन्य दो बच्चों की तलाश में जुटी दो टीमें
औरैया की 'कातिल' दुल्हन : होली में रची खूनी खेल की साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर बनाया पुख्ता प्लान
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में होमगार्ड के जवान को हथौड़ी से कुचलकर किसने उतारा मौत के घाट
Digital Arrest : 22 दिन तक महिला प्रोफेसर को डरा-धमका ऐंठे 78.50 लाख, सीबीआई अधिकारी बनकर फंसाया, मनी लांड्रिंग का मढ़ा आरोप
लखीमपुर खीरी : योगी सरकार ने पूरे किए आठ साल, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
Moradabad News : मुरादाबाद की मंगल बाज़ार पर क्यों मच गया बखेड़ा ! | Amritvichar