रूस ने यूक्रेन के शॉपिंग मॉल पर दागी मिसाइल, अब तक 16 लोगों की मौत, 59 से ज्यादा घायल
कीव। रूस ने यूक्रेन के क्रेमेनचुक शहर के एक शॉपिंग मॉल पर मिसाइल दागी है। इस हमले में अब तक16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 59 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिस वक्त हमला हुआ उस समय मॉल में एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरा मच …
कीव। रूस ने यूक्रेन के क्रेमेनचुक शहर के एक शॉपिंग मॉल पर मिसाइल दागी है। इस हमले में अब तक16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 59 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिस वक्त हमला हुआ उस समय मॉल में एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरा मच गई। इस हमले की पुष्टि यूक्रेन के इमरजेंसी सर्विस प्रमुख ने की है।
यूक्रेन इमरजेंसी सर्विसेज के चीफ ने ने बताया कि 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि हमले के समय शॉपिंग सेंटर में लगभग 1000 लोग मौजूद थे।
Russians fired missiles at a mall in #Kremenchuk, #Poltava region.
More than a thousand civilians were inside.The mall is on fire, rescuers are at work. Number of victims is unknown yet and unimaginable. #UkraineUnderAttack #UkraineWar pic.twitter.com/Y6rZ0OZTKK
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) June 27, 2022
जेलेंस्की ने की शॉपिंग मॉल पर हुए हमले की निंदा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने मध्य क्षेत्र में स्थित क्रेमेनचुक शहर के एक शॉपिंग मॉल पर हुए हमले की निंदा की और इसे ‘यूरोपीय इतिहास में सबसे क्रूर आतंकवादी हरकत’ बताया। दरअसल, क्रेमेनचुक शहर के एक शॉपिंग मॉल पर मिसाइल से हमला किया गया। इसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 59 लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति के अनुसार, अम्स्टोर मॉल जब जब मिसाइल से हमला हुआ, तब अंदर लगभग 1,000 लोग मौजूद थे। हमले ने शॉपिंग मॉल को पूरी तरह से तबाह कर दिया। जेलेंस्की ने कहा कि मॉल का कोई रणनीतिक मूल्य नहीं था। रूस की सेना के लिए कोई खतरा पैदा नहीं किया गया था। उन्होंने रूस पर सामान्य जीवन जीने के लोगों के प्रयासों में व्यवधान डालने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें : जी-7 के नेताओं ने जेलेंस्की से की वार्ता, यूक्रेन के लिए मदद, रूस के खिलाफ नई पाबंदियों की तैयारी