रुद्रपुर: खनन विवाद के चलते बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

रुद्रपुर। जिले के शांतिपुरी क्षेत्र में खनन की प्रतिद्वंद्विता के चलते एक भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पुलिस में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है भाजपा के मंडल महामंत्री संदीप कार्की शांतिपुरी नंबर 3 में शनिवार की सुबह रोजाना की तरह मौजूद …
रुद्रपुर। जिले के शांतिपुरी क्षेत्र में खनन की प्रतिद्वंद्विता के चलते एक भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पुलिस में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है भाजपा के मंडल महामंत्री संदीप कार्की शांतिपुरी नंबर 3 में शनिवार की सुबह रोजाना की तरह मौजूद थे। इसी बीच दो तीन लोगों ने आकर उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। कार्की को रुद्रपुर के मेडिसिटी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि कार्की का गांव के ही मेहता बंधुओं से खनन को लेकर विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है की इसी विवाद में कार्की की हत्या कर दी है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है मामले की जांच की जा रही है। जो भी आरोपी होगा उसे जल्दी गिरफ्तार किया गया जायेगा। यहां बता दें खनन को लेकर शांतिपुरी में लगातार गैंगवार की स्थिति रहती है। पहले भी दो लोगों की हत्या हो चुकी है। हत्या से शांतिपुरी क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में VIP इंट्री पर रोक, अब आम श्रद्धालुओं की तरह करने होंगे दर्शन