Road Safety World Series: आज से ग्रीनपार्क में होगी चौके-छक्के की बारिश, सचिन के सामने होंगे जोंटी रोड्स
कानपुर, अमृत विचार। आज से ग्रीनपार्क में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। इंडिया टीम की कमान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर संभालेंगे तो वहीं साउथ अफ्रीका की कमान जोंटी रोड्स के हाथ होगी। …
कानपुर, अमृत विचार। आज से ग्रीनपार्क में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। इंडिया टीम की कमान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर संभालेंगे तो वहीं साउथ अफ्रीका की कमान जोंटी रोड्स के हाथ होगी। शहर में आज से शुरू हो रही टी-20 लीग के सात मैच 15 सितम्बर तक खेले जाएंगे। इसमें से एक मैच दिन में तो बाकी सभी मैच शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे।
जाने कब किसका मैच
दिनांक मैच समय
10.09.22 इंडिया और साउथ अफ्रीका 7.30 बजे शाम
11.09.22 बांग्लादेश और वेस्टइंडीज 3.30 बजे दोपहर
11.09.22 श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया 7.30 बजे शाम
12.09.22 न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका 7.30 बजे शाम
13.09.22 इंग्लैंड और श्रीलंका 7.30 बजे शाम
14.09.22 इंडिया और वेस्टइंडीज 7.30 बजे शाम
15.09.22 बांग्लादेश और न्यूजीलैंड 7.30 बजे शाम
इंडिया — सचिन तेंदुलकर (कप्तान)
युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार, राहुल शर्मा (संभावित इंडिया टीम)
साउथ अफ्रीका — जोंटी रोड्स (कप्तान)
एल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, जे वान डे वाथ, लांस क्लूजनर, एल नॉरिस जोन्स, मखाया एनटिनी, मोर्ने वान विक, टी तशाबाला, वर्नोन फिलेंडर, ज़ेंडर डी ब्रुइनो
(संभावित साउथ अफ्रीका टीम)
छात्र-छात्राओं को मिलेगा फ्री टिकट
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (आरएसडब्लूएस) के आगामी सीजन 2 में टूर्नामेंट के शुरुआती चरण के लिए छात्र- छात्राओं के लिए फ्री में ग्रीनपार्क स्टेडियम के गेट खोलने का फैसला किया है। सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ब्रायन लारा, जोंटी रोड्स, शेन वॉटसन, सनथ जयसूर्या जैसे कई अन्य दिग्गजों को देखने के इच्छुक छात्र इसका लाभ उठा सकते हैं। छात्र-छात्राएं अपने स्कूल या कॉलेज के पहचान पत्र को दिखा कर फ्री टिकट मीडिया सेंटर से ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें-Road Safety World Series: मैच से पहले लय में दिखे रैना, हास्टल के खिलाड़ियों ने युवराज को किया आउट