जौनपुर में मनायी गयी क्रांतिकारी यतीन्द्र नाथ मुखर्जी की 142वीं जयंती

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी और लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने देश की आजादी के महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद यतीन्द्र नाथ मुखर्जी की मंगलवार को 142 वीं जयंती मनायी। जिले के सरांवा गाव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक …
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी और लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने देश की आजादी के महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद यतीन्द्र नाथ मुखर्जी की मंगलवार को 142 वीं जयंती मनायी। जिले के सरांवा गाव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक मोमबत्ती और अगरबत्ती जला कर उन्हें अपनी श्रंद्धाजलि दी।
शहीद स्मारक पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए लक्ष्मी बाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि महान क्रांतिकारी यतींद्र नाथ मुखर्जी का जन्म 7 दिसंबर 1879 में बंगाल में हुआ था। अपनी बहादुरी से एक बाघ को बार देने के कारण उन्हें बाघा यतींद्र से नाम से भी जाना जाता था।
वह क्रांतिकारियों के प्रमुख संगठन युगांतर पार्टी के मुख्य नेता थे। अंग्रेजों की बंग भंग योजना का जमकर विरोध किया। आंदोलन को धार देने के लिए अपने चार साथियों के साथ मिलकर 26 अगस्त 1915 को कोलकाता रोड एंड कंपनी के बंदूक बिक्री केंद्र से पिस्तौल लूट ली। 9 सितंबर 1915 को अंग्रेजों के साथ हुई मुठभेड़ में बुरी तरह घायल हो गए और 10 सितंबर को अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस अवसर पर डॉक्टर धर्म सिंह अनिरुद्ध सिंह मैनेजर पांडे मनजीत कौर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
बसपा से निकाले गए विधायक विनय शंकर तिवारी और पूर्व सांसद कुशल तिवारी, जानें क्यों…
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठा पटक चल रही है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सोमवार को गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से पार्टी विधायक विनय शंकर तिवारी और उनके बड़े भाई एवं संतकबीर नगर से पूर्व सांसद कुशल तिवारी और पूर्व विधान परिषद अध्यक्ष गणेश शंकर पांडेय को भी बसपा ने अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के छोटे बेटे विनय शंकर तिवारी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड जीत हासिल की थी। वहीं कुशल तिवारी संत कबीर नगर से दो बार सांसद रहे हैं।