पांच मिनट में होगा 50% चार्ज Realme GT Neo 3 Thor स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

पांच मिनट में होगा 50% चार्ज Realme GT Neo 3 Thor स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

रियलमी ने Realme GT Neo 3 (150W) Thor के लिमिटेड एडिशन वैरियंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी की GT सीरीज को खासतौर पर गेमर्स को ध्यान में रख कर लॉन्च किया गया है। रियलमी ने दावा किया है कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 150W फास्ट चार्जर के साथ 0-50% मात्र 5 मिनट में …

रियलमी ने Realme GT Neo 3 (150W) Thor के लिमिटेड एडिशन वैरियंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी की GT सीरीज को खासतौर पर गेमर्स को ध्यान में रख कर लॉन्च किया गया है। रियलमी ने दावा किया है कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 150W फास्ट चार्जर के साथ 0-50% मात्र 5 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। चार्जर फोन के साथ बॉक्स में ही मिलेगा। Realme GT Neo 3 (150W) Thor एडिशन के साथ मीडियाटेक का लेटेस्ट Dimensity 8100 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Realme GT Neo 3 (150W) Thor को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 42,999 रुपये रखी गई है। फोन को केवल नाइट्रो ब्लू कलर में ही लिस्ट किया गया है। Realme GT Neo 3 (150W) Thor को रियलमी स्टोर और फ्लिपकार्ट पर 13 जुलाई से खरीदा जा सकेगा।

Realme GT Neo 3 (150W) Thor में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस (1,080*2,412) एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ मीडियाटेक का Dimensity 8100 प्रोसेसर और 12 जीबी LPDDR5 रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज क्षमता मिलेगी। इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 और Realme का UI 3.0 दिया गया है। फोन में स्टेनलेस स्टील का वेपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो फोन को गेमिंग के दौरान ठंड़ा रखता है।

Realme GT Neo 3 (150W) Thor में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर और साथ में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी मिलेगा। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा।

Realme GT Neo 3 (150W) Thor के लिमिटेड एडिशन वैरियंट 4500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 150W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह चार्जर 5 मिनट में बैटरी को 0 से 50 फीसदी तक चार्ज कर देगा। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, NFC और दो USB टाईप-सी पोर्ट हैं। एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और जायरोस्कोप जैसे सेंसर फोन में शामिल हैं।

ताजा समाचार