रामपुर: जागा आरडीए, किले में अतिक्रमणकारियों को भेजा नोटिस, मौके पर पहुंची टीम ने किया मुआयना

रामपुर: जागा आरडीए, किले में अतिक्रमणकारियों को भेजा नोटिस, मौके पर पहुंची टीम ने किया मुआयना

रामपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय धरोहर किले की बदहाली को अमृत विचार निरंतर प्रकाशित कर रहा है। लगातार खबरें प्रकाशित होने पर आरडीए जागा है और किले में अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा है। इससे पहले मौके पर पहुंची टीम ने मुआयना कर कब्जा किए गए रकबे की नपत भी की और नोटिस तामील करा दिया गया। …

रामपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय धरोहर किले की बदहाली को अमृत विचार निरंतर प्रकाशित कर रहा है। लगातार खबरें प्रकाशित होने पर आरडीए जागा है और किले में अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा है। इससे पहले मौके पर पहुंची टीम ने मुआयना कर कब्जा किए गए रकबे की नपत भी की और नोटिस तामील करा दिया गया।

किले में एलआईयू कार्यालय के सामने किले की जमीन पर अतिक्रमण कर गैरेज बना लिया गया था। गैरेज बनने की सूचना मिलने पर अमृत विचार ने तत्परता दिखाते हुए फोटो समेत खबर प्रकाशित की। लेकिन, कोई असर नहीं हुआ अलबत्ता, अतिक्रमणकारियों ने दीवारें बनाकर उसपर टीन भी डलवा दी और गैरेज बनाकर उसमें कारों को खड़ा करना शुरू कर दिया।

इसके बाद एक बार फिर प्रशासन को चेताते हुए अमृत विचार ने पूरी शिद्दत से खबर प्रकाशित की। इसके बाद रामपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी जागे हैं और हरिनाथ सिंह को नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि किला महल सराय, एलआईयू आफिस के सामने अतिक्रमण कर गैरेज बनवा लिया गया। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि आपके द्वारा अनाधिकृत निर्माण निरंतर किया जा रहा है। निर्माण के अलावा जो भी अनाधिकृत निर्माण स्थल पर पाया जाएगा वह सभी इस नोटिस में शामिल माना जाएगा।

कहा गया है कि निर्माण कराए जाने पर फौजदारी न्यायालय में वाद योजित किया जा सकता है और दोषी पाए जाने पर 50 हजार रुपये तक अर्थदंड और अनाधिकृत निर्माण-विकास कार्य जारी रहने की दशा में 2500 रुपये प्रतिदिन तक का अर्थदंड प्रत्यारोपित किया जा सकता है और धारा 26 (क) साथ ही एक वर्ष का कारावास तथा 20 हजार तक का जुर्माना किया जा सकता है और इस निर्माण स्थल को अनाधिकृत निर्माण अधिनियम की धारा 28(क)(1) के तहत सील भी किया जा सकता है।

किला स्थित एलआईयू कार्यालय के सामने अनाधिकृत रूप से किले में 40 वर्ग मीटर रकबे पर निर्माण कराया गया है। जिस पर टीन शेड डालकर गाड़ी खड़ी की जा रही है। मौके पर कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया। इस मामले में हरिनाथ सिंह को नोटिस जारी किया गया है। हेम सिंह, अधिकृत अधिकारी रामपुर विकास प्राधिकरण

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: घरौनी प्रमाण पत्र पाकर खिल उठे लाभार्थियों के चेहरे, लोन समेत मिल सकेंगे कई लाभ

ताजा समाचार

जौनपुर: जमीनी विवाद को लेकर ख़ूनी संघर्ष: मिट्टी और ईट को हटाने को लेकर विवाद में दो भाइयों का कत्ल
Kanpur: लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के काफिले की गाड़ी से हुआ हादसा; 2 युवक गंभीर रूप से घायल, हैलट रेफर
मेरठ: बजाज के फोम गोदाम में लगी आग से मची अफरा तफरी, फायर ब्रिगेड ने दो घंटे में पाया काबू
UP news: गाजीपुर में बस की चपेट में आई बाइक, मां-बेटे की मौत 
Goldy Brar Murder : गोल्डी बराड़ जिंदा है, कैलिफोर्निया में मारा गया शख्स कोई और था...अमेरिकी पुलिस ने किया खुलासा
चुनाव ड्यूटी के दौरान पोलिंग/सुरक्षा कर्मियों की मृत्यु के मामले में परिवार को मिलेंगे 30 लाख