Farrukhabad: रेलवे स्टेशन के निकट होटल के पास राजस्थान का युवक मिला बेहोश; अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
On
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। शहर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के निकट कालका होटल के पास बेहोशी हालत में युवक पड़ा मिला। उसके पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार वह राजस्थान के कोटा का रहने वाला है। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस ईएमटी ने जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया।
युवक की जेब से आधार कार्ड मिला। उससे पता चला कि राज्य राजस्थान, उद्योगपुरी कोटा, इंद्रागांधी नगर, डॉक्टर शुक्ला की गली निवासी लक्ष्मण सिंह का पुत्र रघुवीर सिंह के नाम से शिनाख्त हुई है। जिला अस्पताल लोहिया में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अनूप दीक्षित ने बताया युवक रघुवीर को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। अभी तक उसे होश नहीं आया है। यह युवक यहां किस कार्य से आया यह पता नही चल सका।