PM Modi Road Show: कानपुर में भारी वाहनों के प्रवेश पर इतने समय रहेगी रोक...ट्रैफिक पुलिस ने की यह अपील

PM Modi Road Show: कानपुर में भारी वाहनों के प्रवेश पर इतने समय रहेगी रोक...ट्रैफिक पुलिस ने की यह अपील

कानपुर,अमृत विचार। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर शहर में 24 घंटे के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। डीसीपी ट्रैफिक ने इसके लिए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। तीन मई की रात से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। 

ट्रैफिक पुलिस ने रोड शो के दौरान शहरवासियों से जीटी रोड का प्रयोग न करने की अपील की है। चार मई की शाम शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो प्रस्तावित है। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि रोड शो के कारण शहर और आसपास के जिलों से भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। 

ऐसे में शहर में जाम कि स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध तीन मई की रात 11 बजे से चार मई की रात 11 बजे तक प्रभावी रूप से लागू रहेगा। ये आदेश आवश्यक वस्तुओं (मेडिकल, दूध, सब्जी आदि) की आपूर्ति करने वाले वाहनों पर लागू नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: रेलवे स्टेशन के निकट होटल के पास राजस्थान का युवक मिला बेहोश; अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी