हरदोई: पीएचक्यू में तैनात एसआई की मौत, जानें वजह

हरदोई: पीएचक्यू में तैनात एसआई की मौत, जानें वजह

हरदोई। पीएचक्यू (पुलिस हेड क्वार्टर) में तैनात एसआई की बुधवार को मौत हो गई। इसका पता होने पर पाली पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। बताया गया है कि पाली थाने के सूरापुर सिघुंआपुर निवासी 52 वर्षीय पुलिस में एसआई कुलदीप तिवारी पुत्र प्रयाग नारायण तिवारी की पीएचक्यू में तैनाती के दौरान पैरालिसिस होने से तबियत खराब चल रही थी।

करीब एक साल से घर में ही रहते हुए इलाज चल रहा था। बुधवार को घर में ही उनकी मौत हो गई। इसका पता होते ही घर में कोहराम मच गया। वहां पहुंची पाली पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। एसआई कुलदीप तिवारी के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटी संध्या, आयुषी और दो बेटे आदित्य व अभिषेक है।

यह भी पढ़ें:-बसपा ने यूपी में गोंडा समेत 6 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय को दिया टिकट