रामपुर : घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, रैली निकालकर किया जागरूक

रामपुर : घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, रैली निकालकर किया जागरूक

रामपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई शिविर के पांचवे दिन ग्रामीणों को एनएसएस के स्वयंसेवकों ने नाम लिखना सिखाया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि बैंक में अंगूठा लगाने के स्थान पर अपने हस्ताक्षर करें। महाराजा पृथ्वीराज चौहान स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई का सात दिवसीय शिविर क्षेत्र …

रामपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई शिविर के पांचवे दिन ग्रामीणों को एनएसएस के स्वयंसेवकों ने नाम लिखना सिखाया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि बैंक में अंगूठा लगाने के स्थान पर अपने हस्ताक्षर करें। महाराजा पृथ्वीराज चौहान स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई का सात दिवसीय शिविर क्षेत्र के ग्राम सरकथल के दुर्गा मंदिर आश्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जुल्फिकार अली के नेतृत्व में चल रहा है। शिविर के पांचवे दिन निरक्षर ग्रामीणों को एनएसएस के स्वयंसेवकों ने नाम लिखना सिखाया।

साथ ही कॉलेज की दूसरी इकाई के स्वयंसेवियों ने एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में ग्राम लालपुर में रैली निकालकर पढ़ाई का महत्व बताया।  उन्होंने रैली के माध्यम से घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, आदि नारे लगाए। एनएसएस के वालंटियर अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।

प्रबंध समिति के मदन पाल सिंह चौहान ने छात्र- छात्राओं से अनुशासन में रहकर सामाजिक सेवा करने की अपील की। स्वयंसेवकों से कहा कि यदि आपको राष्ट्र के लिए कुछ करना है तो अभी से समाज सेवा करनी पड़ेगी। प्राधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि एनएसएस छात्र- छात्राओं को समाज सेवा की सीख देता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ- साथ एनएसएस जैसे कार्यक्रमों से जुड़कर छात्र अपने व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं।

इस मौके पर नाजिया सैफी, सेजल, मीनू रानी, शिवानी, काजल, मोना, स्वाति, नेहा सैनी, विशाल कुमार, आशीष कुमार, रिया मौर्य, रश्मि, निकिता, मुस्कान व मनीषा सैनी आदि रहे। प्रबंध समिति के सुरेश सिंह चौहान, गोपाल सिंह चौहान आदि रहे। स्टाफ सदस्यों में द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार, एस.बी यादव, सुषमा राज, अनूप सिंह, जितेंद्र पाल सिंह आदि रहे।

ये भी पढ़ें : सर्वेश हत्याकांड: आठ दिन बाद भी हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस

ताजा समाचार

Kanpur में करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़: नौकरी का झांसा देकर लोगों को बनाते थे शिकार, 4 गिरफ्तार
Kanpur: लापता अधेड़ का शव पार्क में झूले से लटकता मिला, बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका, कहा ये...
Kanpur में करोड़ों की धोखाधड़ी: विदेश जाने का लालच देकर 28 लोगों से की ठगी, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
Hamirpur Crime News : महिला ने शराबी पति की हत्या करने के बाद रचा ये ड्रामा... कहानी सुनकर पुलिस भी हो गई हैरान
Bareilly News | दरगाह आला हज़रत के प्रमुख से मिले झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार, दी ईद की मुबारकबाद
Gorakhpur News | गोरखपुर डबल हत्याकांड.. मां-बेटी पर ताबड़तोड़ वार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा