रेलवे ने लिया संज्ञान, यूटीएस पर दर्ज हुए पीलीभीत-शाहजहांपुर के बीच के स्टेशन

पीलीभीत, अमृत विचार। लंबे समय बाद पीलीभीत से शाहजहांपुर के लिए ट्रेनें तो शुरू हो गईं लेकिन यात्रियों को यूटीएस की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। इस खबर को अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका रेलवे ने संज्ञान लेकर यह सुविधा भी शुरू कर दी। अब यात्रियों को टिकट विंडो पर …

पीलीभीत, अमृत विचार। लंबे समय बाद पीलीभीत से शाहजहांपुर के लिए ट्रेनें तो शुरू हो गईं लेकिन यात्रियों को यूटीएस की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। इस खबर को अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका रेलवे ने संज्ञान लेकर यह सुविधा भी शुरू कर दी। अब यात्रियों को टिकट विंडो पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।

18 सितंबर को अमृत विचार समाचार पत्र ने ‘यात्रियों को नहीं मिल रही यूटीएस की सुविधा’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। छपी खबर पर इज्जतनगर रेल मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने संज्ञान लेकर रेलवे अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद यूटीएस में सुधार कर पीलीभीत से शाहजहांपुर के मध्य स्टेशनों को जोड़ दिया गया। अब यात्री मासिक टिकट भी बना सकते हैं। जिससे उनको रोज टिकट लेने की भी आवश्यकता नहीं होगी।

क्या है यूटीएस
यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकट बुकिंग) का इस्तेमाल साधारण रेल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और सीजनल टिकट बुक करने के लिए किया जाता है। जनरल टिकट बुकिंग काउंटर पर बढ़ती हुई भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेल ने इस ऐप को 2018 में लॉन्च किया था। इस एप के जरिए कहीं से भी जनरल टिकट, सीजन टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नवरात्र से पहले खुराफात, पुलिस चौकी के सामने तोड़ीं मूर्तियां