रायबरेली: करंट लगने से युवक की मौत, साथी झुलसा, सीएचसी रेफर

रायबरेली। खेत की रखवाली करने जा रहे युवक की रास्ते में एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई हैं, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उधर बेटे की मौत के सदमे में मां ने अपना सिर पटक दिया, जिससे मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। …
रायबरेली। खेत की रखवाली करने जा रहे युवक की रास्ते में एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई हैं, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उधर बेटे की मौत के सदमे में मां ने अपना सिर पटक दिया, जिससे मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। यह घटना सलोन कोतवाली क्षेत्र के गांव कंडी की है। गांव के इंद्र बहादुर सिंह का बेटा अनुज सिंह(18वर्ष) शनिवार की रात गांव के अपने दोस्त प्रभाकर पाण्डेय के साथ खेत में मवेशियों की रखवाली के लिए जा रहा था।
रास्ते में एक ट्यूबवेल की एचटी विद्युत लाइन जर्जर तार था, यह तार काफी समय से नीचे लटक रहा था। काफी समय से इस तार में विद्युत प्रवाह नहीं होता था। इसलिए अनुज सिंह जैसे ही तार के पास पहुंचा, वह करेंट की चपेट में आ गया। उसको बचाने के चक्कर में प्रभाकर पाण्डेय भी गंभीर रूप से झुलस गया है।
शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, और दोनो युवकों को सीएचसी लाए। जहां चिकित्सकों ने अनुज सिंह को मृत घोषित कर दिया है। जबकि उसके साथी प्रभाकर की दशा गंभीर बनी हुई है। उसको जिला अस्पताल भेजा गया है। उधर जब अनुज सिंह की मां को बेटे की मौत की खबर मिली तो वह दहाड़े मारकर रोने लगी और उसने जमीन पर जोर जोर से अपना सिर पटक दिया, जिससे उसका सिर फट गया है। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पढ़ें-महाराजगंज: छेड़खानी करना युवक को पड़ा महंगा, गुस्साए ग्रामीणों ने चेहरे पर पोती कालिख