रायबरेली: पुलिस ने चार चोरियों का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली। गुरुबक्स गंज पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई कुल चार चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है । जिसमे दो लोगों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया हैं। कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि विगत दिनों गुरुबक्स गांव क्षेत्र में हुई दो और भदोखर कोतवाली क्षेत्र में हुई दो चोरियों …
रायबरेली। गुरुबक्स गंज पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई कुल चार चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है । जिसमे दो लोगों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया हैं।
कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि विगत दिनों गुरुबक्स गांव क्षेत्र में हुई दो और भदोखर कोतवाली क्षेत्र में हुई दो चोरियों का खुलासा किया गया हैं। इसमें लालगंज थाना क्षेत्र के गांव गुण्दा पुर निवासी तानसेन और इसके भाई चित्रसेन को गिरफ्तार किया गया है।
यह दोनो भाई काफी समय से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे । इनके कब्जे से चारो घटनाओं में चोरी किए गए सामान में नौ मोबाइल फोन, एक लेमिनेशन मसीन, तीन सेट लंहगा, 21 साड़ियां, दो स्टार्टर, दो समरसेबल मसीन आदि सामान बरामद किया गया है। इनके पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। दोनो के विरुद्ध कई थानों में कई मामले दर्ज है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद: पीतल और स्टील की पिचकारियां बनीं लोगों की पसंद, कारोबारियों के खिले चेहरे