रायबरेली: एसडीएम सदर कोर्ट का पेशकार रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने शिकायत पर की कार्रवाई

रायबरेली: एसडीएम सदर कोर्ट का पेशकार रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने शिकायत पर की कार्रवाई

रायबरेली, अमृत विचार। एसडीएम सदर के कोर्ट में खुलेआम रिश्वत लेते हुए कर्मचारी को लखनऊ से आई एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध मिल एरिया कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सदर एसडीएम कार्यालय और न्यायालय हमेशा चर्चा में रहा है। शनिवार को न्यायालय के एक कर्मचारी को रंगे हाथ …

रायबरेली, अमृत विचार। एसडीएम सदर के कोर्ट में खुलेआम रिश्वत लेते हुए कर्मचारी को लखनऊ से आई एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध मिल एरिया कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सदर एसडीएम कार्यालय और न्यायालय हमेशा चर्चा में रहा है। शनिवार को न्यायालय के एक कर्मचारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।बताते हैं कि एसडीएम सदर न्यायालय में पेशकार अमित मौर्य को तीन हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। यह रिश्वत पुलिस द्वारा की गई निरोधात्मक कार्रवाई के मुकदमे को खत्म करने के लिए ली गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार बछरावां थाना क्षेत्र के रहने वाले गया प्रसाद के विरुद्ध पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए सीआरपीसी की धारा 151 में चालान किया था। जिसका वाद न्यायालय में लंबित है। इसी मामले में पेशी के दौरान एसडीएम कोर्ट के पेशकार अमित मौर्या से गया प्रसाद की मुलाकात हुई थी। गया प्रसाद ने अमित मौर्या से मुकदमा खत्म कराने की बात कही थी। पेशकार ने इसके लिए तीन हज़ार रुपयों की मांग की थी।

शनिवार को पैसा देने की बात कह कर गया प्रसाद ऐंटी करप्शन के मुख्यालय लखनऊ पहुँचा और प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए एसपी एंटी करप्शन ने निरीक्षक इश्तियाक वारसी के नेतृत्व में पेशकार को उस समय गिरफ्तार कर लिया , जब वह गया प्रसाद से रिश्वत ले रहा था। मिल एरिया कोतवाल रेखा सिंह ने बताया कि उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें –अक्सुम ट्रेडमार्ट अपनी विस्तार योजना के लिए 2.5 करोड़ डॉलर जुटाएगा